Thakur status in hindi – ठाकुर स्टेटस बहुत ही फेमस स्टेटस है । आज की ये पोस्ट स्पेशल ठाकुरो के लिए है । क्युकि यहा पर हम कुछ बेहतरीन Thakur Attitude status कलेक्शन लेकर आये है इसे पढ़े और whatsapp, facebook और दूसरी सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करे!.
—#1—
अक्सर हम हमारा परिचय नहीं देते
लोग चेहरा देख कर ही कह देते है , #ठाकुर आये है।

rajput attitude status
- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#2—
#ठाकुर का नारा लगा के हम दुनिया में छा गये,
हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो ठाकुर के भक्त आ गये.

new thakur status hindi
—#3—
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती !

rajput thakur status
—#4—
#ठाकुर हाथ किसी का #थामकर छोङते नहीँ…
वादा अगर #किसी से करे तो तोङते नही..
#अगर तोङ दे #दिल कोई #Thakur का,
तो #बिना हाथ पैर तोङे #छोङते नही…

—#5—
गुंडा गर्दी की बात मत कर साले,
तेरे 40 फोन करने पर 4 गुंड़े आयेंगे,
ओर ठाकुर की एक आवाज पर 40 की गर्दने उड़ जायगी!
—#6—
तीन ही उसूल है हमारी जिंदगी के आवेदन ,
निवेदन और फिर भी न माने तो दे दना दन !!

royal status in hindi for boy
—#7—
किसी ने मुझसे कहा बहुत खतरनाक status लिखती हो हुकुम,
मेने भी कह दिया खतरनाक वो thakur है,जिसके लिए हम लिखते है
—#8—
मासूका नही हू जो बेवफाई करून्गा
मे तो क्षत्रिय की वो तलवार हू जो सिर्फ तबाही करून्गा
#ठाकुर साहब #
—#9—
पीने की #Capicity,
जीने की #Strength
#Account का #Balance और
#नाम का #ख़ौफ़
कभी कम नही होना चाहिये !!!
#ठाकुर

thakur status
Rajputana thakur status
—#10—
जली को आग और बुझी को राख कहते है,
और जिसका status तुम पढ़ रहे हो उसे,ठाकुर साहब कहते है.
—#11—
अपनी ताकत पर घमंड और कमजोरी पर पर्दा डालना औरो का काम है ,
भीड़ में भी अकेले खड़े रहे वो सिर्फ ठाकुर शेरों का काम है।
—#12—
जिन्दगी तो ठाकुर जिया करते है,
दिग्गजो को पछाड कर राज किया करते है,
कौन रखता है किसी के सर पर ताज,
ठाकुर तो अपना राज तिलक स्यंम किया करते है ।
Thakur status For Whatsapp
—#13—
# तु क्या हमारी बराबरी करेगी पगली ,
# हमारी तो नींद में खीची हुई फोटो ,
# भी लोगों के लिए,
पोज बन जाती हैं #ठाकुर #

thakur status in hindi for girl
—#14—
मुछ पे ताव , आँख में शोले , फिर भी अनुशाशन में रहता है
तो समझ लेना #ठाकुर है वो, सर ज़माना कहता है
—#15—
हथियार न दिखाना हमको गलती से भी ,
शदियों से हथियार ठाकुरो के वफादार रहे है।
—#16—
#मिजाज 😎 जिनके #अलग 😏 होते हैं,
#चर्चें 📄 #उन्हीं_के 👉 #होते है
#ठाकुर #साहब
—#17—
मान मर्यादा अनुशाशन , यही पहचान हमारी है।
#ठाकुर है हम , उची शान हमारी है।
—#18—
कोशिश तो सब करते है ,लेकिन सबको हासिल ताज़ नहीं होता ,
शोहरत तो कोई भी कमा ले लेकिन #ठाकुरो वाला अंदाज़ नहीं होता !
Top Thakur status For facebook
—#19—
ना दौलत पे नाज़ करते है ,
ना शोहरत पे नाज़ करते है ,
किया है भगवान ने “#ठाकुरो” के घर पैदा ,
इसलिए अपनी किस्मत पे नाज़ करते है..!!!

Thakur Status For Facebook
—#20—
अन्य के लिए जो रक्त बहाये
मातृभूमि का जो देशभक्त कहलाये
गर्जन से शत्रु का तख़्त हिलाये
असुरो से पृथ्वी को विरक्त कराये
वही असली ठाकुर कहलाये.!!
—#21—
जो तुम कहते हो वो नादानी है
हमसे नज़रें मिलाने की कोशिश न कर
हमारी अकड़ खानदानी है ! #ठाकुर
—#22—
देख पगली #I-PHONE का #COVER
और हमारा तेवर झेलने की तेरी औकात नहीं !! #ठाकुर जी
—#23—
तराजू तौल कर देख लो पलड़ा किसका भारी है,
तुम्हें #हुंकार प्यारी है तो हमें #ललकार…!
👑#राजपूत ठाकुर…😎💪
—#24—
दिग्गजो को पछाड कर राज किया करते है,
कौन रखता है किसी के सर पर ताज,
ठाकुर तो अपना राज तिलक स्यंम किया करते है
—#25—
हम बदलते है तो निज़ाम बदल जाते है
सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है
कौन कहता है ठाकुर फिर पैदा नहीं होते
पैदा होते है बस नाम बदल जाते है !!
—#26—
मिट गए Thakuro को मिटाने वाले क्यूंकि दहकती आग मैं तपती Thakuro की जवानी है
—#27—
ज़ुल्म की पहचान मिटा के रख दें ठाकुर,
चाहे तो कोहराम मचा के रख दें ठाकुर ,
अभी सूखे पत्तो की तरह बिखरे है हम ठाकुर,
अगर हो जाये एक तो दुनिया हिला के रख दें ठाकुर..!!!
—#28—
चीर कर बहा दो लहू, दुश्मन के सीने का!
यही तो मजा है, ठाकुर होकर जीने का!!
—#29—
हम पर ऊँगली सोच समझ कर उठाना
हम #ठाकुर हे मारते नहीं , मार डालते हे।
—#30—
शोक उचे है रुतबा ऊँचा है इसलिए
#ठाकुरो के आगे ये ज़माना झुकता है।
—#31—
ठाकुरो की ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही !
दुश्मन के शोर से पता चलता है !!!

thakur attitude status
—#32—
मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है,
लेकिन धोखा देने वालों को मै दुबारा मौका नही देता ।
—#33—
लोगो के ब्लड गुप मे (+) ओर (-) आता हे,
ओर ठाकुरो के ब्लड गुप मे #Attitude आता है ।
—#34—
हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये ।
Latest Thakur Status in Hindi.
—#35—
ऐसा कोई शहर नहीं, जहा ठाकुरो का कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा ठाकुरो की चली नहीं ।
—#36—
ठाकुर हाथ किसी का थामकर छोङते नहीँ…
वादा अगर किसी से करे तो तोङते नही..
अगर तोङ दे दिल कोई #Thakur का,
तो बिना हाथ पैर तोङे छोङते नही
—#37—
अगर हम कब्रिस्तान से भी गुज़रते है
तो मुर्दे उठ कर कहते है…
“जय मातादी #Thakur_Sahab”
ठाकुर राजपूत स्टेटस
—#38—
जब तक माथे पर लाल रंग नहीं लगता ,
तब तक “#Thakur” किसी को तंग नहीं करता..!!
सर चढ़ जाती है ये दुनिया भूल जाती है,
के “राजपूत” की तलवार को कभी जंग नहीं लगता..!!!
—#39—
हमारे दो शौक बहूत पुराने है
एक #Friends के साथ photoshoot करना
और
दूसरा जो हमसे दुश्मनी करे उसे #Shoot करना !!
Latest Royal Rajput Status Hindi.
—#40—
#AttitUde अपना आग है , इसलिए हमारे चरित्र पर दाग है ,
दुश्मनो के हम बाप हैं , इसलिए पुरे शहर में अपनी धाक है !!#जय राजपूताना