Tejasvi surya Biography in hindi : नमस्कार दोस्तों, आजकल हर जगह भारतीय जनता पार्टी की जीत का डंका बज रहा है. हर कोई श्री नरेंद्र मोदी जी के फिर से प्रधानमंत्री बनने पर बधाइयां दे रहा है और इस बात को उत्सव की तरह मना रहा है. ऐसे में एक नाम भी बहुत जोर शोर से उठ रहा है, वह है तेजस्वी सूर्य. लेकिन यह तेजस्वी सूर्या है कौन? क्यों हर कोई जानना चाहता है तेजस्वी सूर्य के बारे में? अगर आप भी तेजस्वी सूर्या की जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं तो जुड़े रहिए हमारे साथ.

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
तेजस्वी सूर्या 28 साल के बीजेपी के सबसे युवा सांसद हैं. इस साल उन्होंने दक्षिण बेंगलुरू से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और भारी वोटों की संख्या के साथ जीत भी गए. जब से भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है तभी से वह सुर्खियां बटोर रहे हैं. मंगलवार को तेजस्वी सूर्य को टिकट मिला और बुधवार को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट लिखा जो कि कुछ इस प्रकार था “कृपया मुझे हेड बॉय के लिए चुने.” इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”जब मैंने स्कूल में हेड बॉय के लिए चुनाव लड़ा, तो मेरा चुनाव चिन्ह शेर था. इस बार, मुझे एक शेर – पीएम के साथ काम करने का अवसर मिला है.”
आइए जानते हैं की पृथ्वी सूर्य को टिकट कैसे मिला:
पहले दक्षिण बेंगलुरू की सीट पर सांसद केंद्रीय मंत्री श्री अनंत कुमार थे लेकिन उनका अचानक निधन हो गया. उनके निधन के बाद उनके पत्नी तेजस्विनी को इस सीट का उम्मीदवार माना जा रहा था और वह दावेदार भी थी लेकिन पार्टी ने विचार-विमर्श कर तेजस्विनी को नहीं तेजस्वी को टिकट दिया.
आखिर है कौन तेजस्वी सूर्या?
तेजस्वी सूर्य का मूल निवास कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में है. इतना ही नहीं तेजस्वी बाड़ी विधानसभा के विधायक श्री एल.ए. रवि सुब्रमण्यम के भतीजे भी हैं. तेजस्वी सिर्फ बीजेपी के साथ ही नहीं बल्कि r.s.s. के साथ भी जुड़े हुए हैं और अपने टि्वटर हैंडल पर भी उन्होंने बीजेपी को संबोधित करते हुए अपने नाम के साथ चौकीदार लगाया हुआ है.
तेजस्वी सूर्य के पेशे की बात करें तो वह एक वकील है और उन्होंने अपनी वकालत की पढ़ाई बेंगलुरु के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज से पूरी करी है. इतना ही नहीं तेजस्वी कर्नाटक के हाई कोर्ट में प्रैक्टिस भी करते हैं और वे नेशनल सोशल मीडिया कैंपेन टीम के सदस्य भी हैं. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर जानकारी दी हुई है कि पहले वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सचिव भी थे
सन 2008 में तेजस्वी सूर्य ने एक एनजीओ खोला था जिसका नाम उन्होंने “Arise India” रखा था. इसके अलावा तेजस्वी सूर्या कई सारी सोशल और अंतर्राष्ट्रीय वेबसाइट के लिए लिखते भी हैं.
तेजस्वी सूर्य के गुरु: guru of Tejasvi surya
क्या आप जानते हैं की तेजस्वी सूर्या के गुरु कोई और नहीं बल्कि श्री अनंत कुमार जी की है. जब तेजस्वी सूर्य को बीजेपी की ओर से टिकट मिला तब उन्होंने ट्विटर पर अपने मन की बात जाहिर करते हुए लिखा कि “” अनंत कुमार जी. मेरे जीवन के पहले गुरू. उन्होंने मुझे अपने हाई स्कूल के दिनों से बड़े होते देखा है. मैंने उन्हें सुनकर, उन्हें काम करते देखकर उनसे बहुत कुछ सीखा है. वह कर्नाटक के अब तक के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं. मैं उनका सदा आभारी हूं.”
तेजस्वी सूर्य की सोशल लाइफ:
तेजस्वी सूर्य सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और उन्होंने 2014 में भी पुणे चेन्नई और मुंबई में काफी रैलियां की थी. फेसबुक पर से भी ज्यादा से ज्यादा लोग तेजस्वी सूर्य को टि्वटर पर भी फॉलो करते हैं. अगर आप तेजस्वी सूर्य के राजनैतिक तेवर देखना चाहते हैं तो आपको उनके ट्विटर अकाउंट को फॉलो करना चाहिए. अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड की हुई है जिसमें आप साफ तौर पर उनके तेवर देख सकते हैं.
तेजस्वी सूर्य कहते हैं भारत की सारी विरोधी ताकतें श्री नरेंद्र मोदी जी से लड़ने के लिए एकजुट हो गई है लेकिन फिर भी श्री नरेंद्र मोदी जी का एक ही नारा है और एक ही निश्चय है भारत को एक मजबूत देश की तरह बनाना और देखना. जबकि विरोधी पार्टियों का एक ही एजेंडा है कि किसी भी प्रकार श्री नरेंद्र मोदी जी के काम में बाधा डाली जा सके. तेजस्वी जी का मानना है कि अगर आप श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है तो इसका मतलब आप भारत के साथ हैं और अगर आप श्री नरेंद्र मोदी जी का साथ नहीं दे रहे हैं तो आप भारत की विरोधी ताकतों को और ज्यादा मजबूत कर रहे हैं. शायद उनके इन्हीं हौसले और जज्बात ने उन्हें आज बेंगलुरु का सबसे युवा सांसद बना दिया है
न्यू इंडिया में ही है यह सब संभव:
जब तेजस्वी सूर्य को भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट दिया गया तब उन्होंने कुछ इस प्रकार के शब्द कहे “हे भगवान! मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री और सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष ने बेंगलौर दक्षिण जैसी प्रतिष्ठित सीट के लिए 28 वर्षीय युवक पर अपना भरोसा जताया है। यह सिर्फ भाजपा में हो सकता है। सिर्फ नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया में।”
तो दोस्तों यह भी जानकारी तेजस्वी सूर्य के बारे में हम आशा करते हैं कि आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई होगी. तेजस्वी सूर्य के बारे में और बातें जानने के लिए और इस प्रकार के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करते रहें धन्यवाद.