मेरे प्रिय मित्रो ,
जैसा कि हम सब जानते है प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ! इस दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस होता है . उनकी स्मृति में ही उनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस का नाम दिया गया है . यह अवसर होता है अपने शिक्षक को उनके मार्ग दर्शन और धन्यबाद कहने का .
इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ अपने teacher को thanks करने के लिए कुछ प्रेरक कथन, कविता व शायरी का संग्रह मिलेगा. मुझे आशा है कि यह collection आपको जरूर पसंद आएगा .
Teachers Day Quotes and Wishes in Hindi
—#1—
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
भावार्थ : गुरु ब्रह्मा है, गुरु विष्णु है, गुरु हि शंकर है; गुरु हि साक्षात् परब्रह्म है; उन सद्गुरु को प्रणाम ।
—#2—
देवो रुष्टे गुरुस्त्राता गुरो रुष्टे न कश्चन:।
गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।।
भावार्थ : भाग्य रूठ जाए तो गुरु रक्षा करता है, गुरु रूठ जाए तो कोई नहीं होता। गुरु ही रक्षक है, गुरु ही रक्षक है, गुरु ही रक्षक है, इसमें कोई संदेह नहीं।
—#3—

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#4—
प्रिय टीचर, मुझे हमेशा सपोर्ट करने और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद. यदि मुझे हमेशा आपका आशीर्वाद मिल पाता तो मैं उसी तरह सफल होता जाता जैसे मैं होता आया हूँ. Have a wonderful Teachers Day
- Teachers Day Images Free Download
- शिक्षक दिवस पर भाषण | Teacher’s day Speech in Hindi
- Teachers Day Quotes, Happy Teacher’s Day Wishes
- शिक्षक दिवस पर निबंध
ये भी पढ़े ⇓
—#5—
—#6—
आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ…स्वीकार करें बधाई !!
—#7—
—#8—
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
Happy Shishak Divas
—#9—
—#10—
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना, तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
Teachers Day के दिन करते है आभार सलाम से …
—#11—
—#12—
डियर मैम
आपने हमेशा मुझे अपना बेस्ट देने के लिए inspire किया है, आपकी वजह से ही मैंने अपने लक्ष्यों को पूरा करना सीखा है…मुझे एक ही व्यक्ति में गुरु, मित्र, अनुशासन, प्रेम सब कुछ मिल गया है….और वो व्यक्ति आप हैं. Happy Teachers Day
—#13—
—#14—
आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया था
आपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझपर भरोसा नहीं था
आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायीं
मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता, लेकिन जब भी कहता हूँ दिल से कहता हूँ !
—#15—
—#16—
शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं,
वे खुद को जला कर हम स्टूडेंट्स की ज़िन्दगी रौशन कर देते हैं !
इस दुनिया के हर एक शिक्षक को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
—#17—
—#18—
गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मोल
होवे है कीमत हीरे-मोती की
पर गुरु होवे है अनमोल
—#19—
—#20—
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
—#21—
—#22—
सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता,
वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है.
हैप्पी टीचर्स डे
—#23—
—#24—
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से,
जीवन जीना हमें सिखाते।
Happy Teachers day
—#25—
—#26—
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं
अगर जीवन भी अपना दे दूँ!!
Happy Teachers day
—#27—
—#28—
आप से ही सीखा, आप से ही जाना ,
आप को ही बस हमने गुरु है माना
सीखा है सबकुछ बस आपसे हमने,
शिक्षा का मतलब बस आपसे ही जाना
Happy Teachers day
—#29—
—#30—
आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
कि प्राप्त करू मै अपना लक्ष्य ,
दिया है आपने हर समय इतना सहारा ,
जब भी लगा मुझे कि अब मै हारा ,
Happy Teachers day
—#31—
—#32—
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर होते है,
ये कबीर बतलाते है ,
क्यूंकि शिक्षक ही भक्तो को ,
ईश्वर तक पहुंचाते है !
Happy Teachers day
—#33—
—#34—
अक्षर – अक्षर हमें सिखाते ,
शब्द – शब्द का अर्थ बताते ,
कभी प्यार से कभी डाट से
जीवन जीना हमें सिखाते
Happy Teachers day
—#35—
—#36—
ज्ञान दीप कि ज्योति जलाकर , मन आलोकित कर दे,
विद्या का धन देकर शिक्षक , जीवन सुख से भर दे ,
करो प्रणाम अपने गुरु को, जो सही दिशा दिखा दे ,
यह जीवन उन्होंने संवारा , तो क्यों न उन्हें अर्पण दे !
शिक्षक दिवस कि शुभकामनाये
—#37—
हम आशा करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी . अगर आपके जीवन में कोई teacher बहुत महत्व रखता है तो हमें कमेंट कर के जरूर बताये ! और हमारा ये पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले !
Hindi or Urdu ?