tips & tricks

Syndicate Bank नेट बैंकिंग कैसे Activate करे | पूरी जानकारी

syndicate-bank-netbanking

ये सवाल सिर्फ आपका ही नहीं है. आपकी तरह की हजारो लोग इस चीज़ के बारे में जानना चाहते हैं. क्युकी किसी को इसका सही जवाब नहीं पता है. जी हाँ अब India सिर्फ India नहीं बल्कि Digital India बन चूका है. इसीलिए आज हर किसी के मन में ये सवाल है की Internet Banking कैसे करे. इसीलिए आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे की Syndicate Bank नेट बैंकिंग कैसे Activate करे.

आपने इन्टरनेट बैंकिंग का नाम तो सुना ही होगा. अगर आप नहीं जानते की Internet Banking क्या होता है. तो मै आपको बताना चाहूँगा. Internet के ज़रिये किसी को पैसे भेजने हैं. या किसी से पैसे लेने हैं या इन्टरनेट से किये गए किसी भी Transaction को Internet बैंकिंग कहा जाता है.

अगर आप अपने बैंक से Internet बैंकिंग करना चाहते हैं. तो आपको उसके लिए पहले इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करना होगा. हर बैंक की नेट बैंकिंग को Activate करने की जानकारी एक ही Post में Share नहीं कर सकते. तो आज हम आपको बतायंगे की Syndicate Bank नेट बैंकिंग कैसे Activate करे.

Syndicate Bank नेट बैंकिंग कैसे Activate करे

Syndicate बैंक में नेट बैंकिंग Activate करने के 2 तरीके हैं. एक इस पोस्ट में मैं आपको देने जा रहा हूँ. दूसरा तरीका है की आपको खुद बैंक जाना होगा. वहा से वो आपके बैंक की नेट बैंकिंग स्टार्ट कर देंगे. आपको एक लॉग इन ID और पासवर्ड देंगे. जिसको आप सिंडिकेट नेट बैंकिंग में Login करके Syndicate Bank Net Banking का Use कर सकते हैं.

दुसरे तरीके से सिंडिकेट बैंक नेट बैंकिंग करने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरी तरह फॉलो करना होगा. इसको फॉलो करके आप Instantly अपना syndicate bank Net banking Activate कर सकते हैं.

Activate Syndicate Net Banking In Hindi

1. सिंडिकेट बैंक नेट बैंकिंग Activate करने के लिए आपको Syndicate बैंक की साईट पर विजिट करना होगा. जिसका URL https://www.syndonline.in/B001/ENULogin.jsp है.
2. उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा. जिसमे आपसे कुछ New User Register Here का Option मिलेगा. उस पर क्लिक करना है
3. जब आप New User Register Here पर क्लिक करेंगे. तब आपके सामने एक न्यू Popup Window खुलेगी.
4. उस Tab में आपको Terms & Conditions लिखा दिखेगा. उसको आपको Agree करना है.

syndicate-bank-netbanking

Page कुछ इस तरह का है. इसमें आपको 2 Options दिख रहे हैं पहला है I Agree और दूसरा I Disagree. आपको I Agree पर क्लिक करना है. जिसके बाद आप नए पेज पर पहुच जायेंगे.

इस पेज में आपसे आपके Bank Account Number और आपकी Email ID मांगी जाएगी. दोनों आप्शन भरके Validate पर क्लिक करना है.

syndicate-bank-netbanking

Validate करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है. उसके बाद आपकी Email ID पर Syndicate की तरफ से एक मेल आएगा. उसमे आपको Instructions दिए जायेंगे. उनको आपको पूरी तरह Follow करना है.

उसके बाद आपको सिंडिकेट बैंक की तरह से आपकी Syndicate Bank Net Banking का Login ID और Password मिलेगा. जिससे आप अपने सिंडिकेट बैंक के अकाउंट से इन्टरनेट बैंकिंग कर सकते हैं.

Finally आपको समझ आ गया होगा की Syndicate Bank नेट बैंकिंग कैसे Activate करे. क्युकी अब आपकी नेट बैंकिंग Activate हो चुकी है. अब आप आसानी से अपनी नेट बैंकिंग के ज़रिये किसी को भी पैसे भेज सकते हैं पैसे Receive कर सकते हैं. और ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं.