Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi : स्वच्छता केवल हमारे शरीर के लिए ही नहीं हमारे शहर के लिए हमारे देश के लिए हमारी राष्ट्र के लिए भी बहुत जरूरी है. इसीलिए भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की योजना को चलाया और प्रत्येक शहर और गांव में इसे आगे पहुंचाने का पूरा प्रयास किया है. इस योजना के तहत देश की हर गली हर गांव में सड़क से लेकर शौचालय का निर्माण होगा और देश के बुनियादी ढांचे को बदलना इस अभियान का उद्देश्य होगा.

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत
भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा की थी. स्वच्छ भारत अभियान को भारत मिशन और स्वच्छता मिशन भी कहा जाता है. देश को साफ सफाई से जोड़ने के लिए श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस मुहिम की शुरुआत की और हर एक जन से इस अभियान में जुड़ने कीबात भी कही.
महात्मा गांधी जी का सपना एक स्वच्छ भारत
हमारे पूजनीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी स्वतंत्रता से पहले से ही चाहते थे किदेश स्वच्छ रहेइतना ही नहीं विश्व अच्छे रहने को ईश्वर भक्ति के समान मानते थे और सब को स्वस्थ रहने की शिक्षा प्रदान किया करते थे. सबको सफाई के लिए प्रेरित करने के लिए वह अपनेवह सुबह खुद 4:00 बजे उठकर अपने आश्रम की साफ सफाई किया करते थे. इतना ही नहीं उन्होंने वर्धा आश्रम में अपना खुद का एक शौचालय बनवाया था जिसे वे खुद सुबह और शाम रोज साफ किया करते थे. महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत को देखने के सपने को आगे बढ़ाने के लिए ही हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा की.
स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य।
- खुले में शौच करना बंद करवाना
- हर साल हजारों मासूम बच्चों की मौत खुले में शौच होने के कारण फैली हुई गंदगी से हो जाती है
- निर्माण करवाना जिसमें तकरीबन 150000 करोड रुपए खर्च होंगे
- स्वच्छता रखने के लिए लोगों की मानसिकता को बदलना और उसे एक सही रूप देना
- लोगों के बीच शौचालयों का उपयोग करने की बात को बढ़ावा देना और सबके अंदर सार्वजनिक जागरूकता को पैदा करना
- गांव की साफ सफाई करवाना
- भारत देश के हर एक घर में पानी की पूर्ति को सुनिश्चित करना
- गांव में पाइपलाइन लगवाना और स्वच्छता का ध्यान रखना
- ग्राम पंचायत की मदद से अच्छी प्रबंधन व्यवस्था का निर्माण करवाना
- बस्तियां सड़के और फुटपाथ की साफ सफाई करवाना
- हर एक व्यक्ति के अंदर सफाई एवं स्वच्छता को लेकर जागरूकता पैदा करना जिससे कि वह भी बढ़-चढ़कर इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा ले सके
- स्वच्छ भारत अभियान में शामिल मंत्रालय।
स्वच्छ भारत अभियान में जो मंत्रालय शामिल है वे निम्न प्रकार हैं:
शहरी विकास मंत्रालय
राज्य सरकार
ग्रामीण विकास मंत्रालय
गैर सरकारी संगठन
पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम व निगम
शहरी विकास मंत्रालय
राज्य सरकार
ग्रामीण विकास मंत्रालय
गैर सरकारी संगठन
पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम व निगम
यह सभी मंत्रालय अपनी तरफ से भारत के स्वच्छता अभियान में पूर्णतया योगदान दे रहे हैं ताकि हमारा शहर हमारा देश और हमारा वातावरण स्वच्छ और साफ रह सके.
स्वच्छ भारत अभियान में अन्य लोगों का योगदान
स्वच्छ भारत अभियान में ना केवल आम लोग, सरकारी मंत्रालय के साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा सहयोग प्रदान करने वाले लोगों में मृदुला सिन्हा, बाबा रामदेव, शशी थरूर, कमल हासन, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा ओर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम जैसी नामचीन हस्तियों भी इस अभियान से जुड़ी हैं और सभी को स्वच्छ भारत अभियान में शामिल करने को आमंत्रित कर रही है।
उपसंहार
दोस्तों, अगर हम स्वच्छता का ध्यान रखेंगे तो यह सिर्फ हमारे देश और हमारे शहर के लिए ही नहीं बल्कि हमारी खुद के लिए भी बहुत लाभकारी होगा. स्वच्छता से हमारे जीवन में खुशहाली आती है और हम प्रगति की ओर कदम रखते हैं. अगर हमारा आसपास का वातावरण स्वच्छ नहीं है तो उसकी वजह से नेगेटिविटी यानी की नकारात्मकता का प्रभाव पड़ जाता है. और आप तो जानते ही हैं कि जहां नकारात्मकता होती है वहां कभी लक्ष्मी जी निवास नहीं कर सकती. इसलिए बहुत जरूरी है अपने देश, अपने शहर, अपनी गली और अपने घर को साफ सुथरा और स्वच्छ रखें. यदि हम ऐसा करते हैं तो हम खुद ही प्रगति को आदर के साथ अपने घर बुलाते हैं. तो चलिए आज से हम प्रण लेते हैं कि हम अपने शहर अपने देश और अपने वातावरण को स्वच्छ रखेंगे और किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होने देंगे.
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी भी हुई जानकारी पसंद आई होगी और आप भी हमारा साथ देंगे अपने देश और अपने शहर को स्वच्छ बनाने में. यदि आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई है और आप हमारे साथ अपनी बातों को साझा करना चाहते हैं तो हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें. धन्यवाद.