tips & tricks

Sarahah App क्या है इसको कैसे Use करते हैं ?

Sarahah-App-kya-hai

नमस्कार दोस्तो, मैं आपका HindiPro पर स्वागत करता हु। हम यहाँ आपके लिए इंटरनेट से जुड़ी दिलचस्प जानकारी लेते है। आज भी हम आपके लिए एक दिलचस्प जानकारी लाये है जो Sarahah App से जुड़ी है. इस पोस्ट में आप जानेंगे की Sarahah App क्या है इसको इस्तेमान करनेका तरीका क्या है

आपने Sarahah App का नाम तो सुना ही होगा, क्योंकि यह App न केवल India में बल्कि सभी Countries में ट्रेंड में है। इसलिए सभी लोग इसके बारे में जानना चाहते है उनके मन मे कई सवाल है जैसे Sarahah App क्या है ? Sarahah App कैसे Use करते है ? इसकी क्या खासियत है? Sarahah App का मकसद क्या है? और भी बजट कुछ जिसके जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा

Sarahah App के बारे में आज हम आपको पूरी जानकरी देंगे लेकिन पोस्ट पढ़ने से पहले Bell Icon को दबाकर हमे Subscribe जरूर कर ले ताकि आप हमसे जुड़े रह सके, तो चलिए शुरू करते है!!

Sarahah App क्या है ?? What is Sarahah App in Hindi ??

Sarahah App एक Massaging App है जो अभी Play Store में सबसे Top पे चल रहा है ये लगभग लगभग सभी देशों में नंबर 1 पर है, Sarahah App न केवल एक Normal Massaging App है बल्कि इसकी के ऐसी खासियतें है जिसकी वजह से दुनिया इसे पसंद कर रही है। यह एक Hidden Massaging App है।

Sarahah App की क्या खासियत है ?

Sarahah App की कई खासियत है जिसकी वजह से लोग इसे पसंद करते है। Sarahah App एक ऐसा App है जिसमे जब हम किसी को Massage करते है तो जिसको हमने massage किया है उसको पता नही लगता कि Massage किसने किया है

न ही वो Massage का रिप्लाई कर सकता है। यानी अगर हम Sarahah App से किसी से भड़ास निकलना चाहते हैट तो निकल सकते है। शुरू में अभी इस एप्प में बहुत ही कम फंक्शन है लेकिन धीरे धीरे इसमे के फंक्शन जोड़े जाएंगे

यानी Sarahah App से हम अपने मन की भड़ास को या फिर किसी के कुछ कहना चाहते है कोई Hidden बात कहना चाहे है तो इसकी मदद से कह सकते है इसमे Massage Block ओर Massage Filtur का Option दिया हुआ है जिसके चलते illigel काम बंद हो जाएंगे

Sarahah App बनाने का मकसद क्या है ??

हर काम को करने ला एक मकसद होता है वैसे ही Sarahah App को बनाने का भी एक मकसद है जिसके बारे में अभी हम जानेंगे. सऊदी अरब के निवासी जेन अबिदीन तौफीक ने कुछ महीने पहले इस App को बनाया था, वैसे तो Sarahah को फरवरी 2017 में ही लांच कर दिया गया था लेकिन तब ये केवल मात्र एक वेबसाइट थी लेकिन अब इसे एक शानदार App का रूप दे दिया गया है

आपने इस App की कुछ खास बातें ऊपर देखी है जिनकी वजह से यह दिन ब दिन Viral होता जा रहा है और यह एक अच्छी बात भी है मेरे हिसाब से यह App हर इंसान के मोबाइल में होना चाहिए. इस एप्प को बनाने के पीछे जेन अबीदिन तौफीक का एक मकसद था वो चाहते थे कि लोग आने में कई आवाज़ को बाहर निकाल सके जो वो लोगो के सामने कहने में हिचखिचाते थे वो बिना डरे कह सके..

ओर अब ये Sarahah App से बिल्कुल Easy हो गया है हैम बिना डरे अपने मन की बात किसी से भी कह सकते है क्योंकि इस एप्प में न तो नाम पता चलता है न ही रिप्लाई दिया जा सकता है

Sarahah App को Use कैसे करे Full Guide in Hindi

Sarahah App एक बहुत ही शानदार App है जिसके बारे में हैम आपको बता चुके है अब बारी आती है इसको Use करने की तो हैम आपको इसकी भी पूरी जानकारी देंगे. इस एप्प को सबसे पहले Play Store पर जाकर Download करना है या फिर आप वेबसाइट पर जाकर भी Sign Upकर सकते हो इसमे आपको आपनी Gmail Verify करनी होती है

अब आपको इसमे लिंक मिलेगी, आप उस लिंक को फेसबुक के साथ ओर भी Social Media पर शेयर कर सकते है, जब भी उसपर कोई क्लिक करेगा तब वो आपको massage कर सकेगा

दोस्तो, में उम्मीद करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आप आगे भी ऐसी ही पोस्ट देखना चाहते हो तो Bell बजाकर हमे Subscribe करना न भूले.