Top 10 Tourist Places in himanchal : साल 2019 में आप कुछ करें या न करें पर घूमने ज़रूर जाएं, लेकिन अगर आप इस बात से परेशान है कि कहां जाएं या घूमने के लिए कोई जगह ढ़ूंढ रहे है तो हिमाचल प्रदेश से बढ़िया कोई जगह नही है. हिमाचल एक ऐसी जगह है जहां न सिर्फ आपको मन की शांति मिलेगी बल्कि वहां पर आपको कुदरत के कई नज़ारे भी देखने को मिलेगें, जिसका आनंद आप पूरी तरह से ले पाएंगें. तो चलिए आज हम आपको हिमाचल प्रदेश की उन 10 हसीन वादियों के बारें में बताते हैं, जहां पर आपको भीड़ कम और सुकून ज्यादा मिलेगा. यानि कि यहां पर आपको अपने गुजारें हुए कुछ पल न केवल ताउम्र याद रहेगें बल्कि जब भी आपको मौका मिलेगा तो आप यहां पर दोबारा ज़रूर आना चाहेंगे.
- नज़ाकत भरे फैशन के साथ करें ‘केरल का सफर
- सफर के दौरान सेहत बनाए रखने के लिए अपनाए कुछ जरुरी टिप्स
ये भी पढ़े ⇓
अंद्रेटा गांव
हिमाचल के फेमस चाय के बगानों से कुछ ही दूरी पर बसा अंद्रेटा गांव पॉटरी एंड क्रॉफ्ट सोसाइटी, नोरा मड हाउस और सर शोभा सिंह आर्ट गैलरी के लिए मशहूर है. ऐसे में अगर आप अपने 9 टू 5 जॉब से थक चुके है और कुछ दिनों के लिए शांति चहाते है, तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि आप इस दौरान यहां पर पॉटरी कला की बारीकियों को भी बेखूबी तरीके से सीख सकते है. बता दें, शोरगुल और चकाचौंध की जिंदगी से एकदम दूर ये जगह बेहद शांत है.

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
पब्बर घाटी
अगर आप प्रकृति को नज़दीक से देखकर उसका आनंद लेना चाहते है, तो वो जगह है पब्बर घाटी. यह घाटी किनौर से उत्तर पूर्व की ओर है. वैसे, अगर आपको एंडवेचर करना पसंद है. तो आपको बता दें, आप यहां बादलों और पहाड़ो के बीच पैराग्लाइडिंग, साईक्लिंग, कैम्पिंग आदि जैसी कई चीज़ों का मज़ा भी ले सकते है.
बैरल
शिमला से 4 घंटे की दूरी पर बसा बैरल अपने प्राकृतिक नज़ारों के साथ-साथ यहां पर बने पारम्परिक घर की वज़ह से टूरिस्ट को अपनी तरफ आर्कषित करता है. दरअसल, इन घरों की ख़ास बात ये है कि यहां के निचले हिस्से में पालतू जानवर और ऊपर के हिस्से में लोग रहते है. वैसे, अगर आपको भी पालतू जानवरों से बेहद लगाव है तो आप यहां कम से कम एक बार घूमने तो आ ही सकते है.
चिटकुल
इंडो-चाईना बॉर्डर के पास बसा हुआ छोटा सा गांव चिटकुल आलू के लिए बेहद मशहूर है. यहां पर मंदिर के आकार में बने हुए लकड़ी के घर यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देते है. वैसे, यहां का साफ़ मौसम और पहाड़ों से आती ठंडी-ठंडी हवाओं के झोंके मन को बेहद सकून देते है. इसके अलावा, अगर आपको प्रकृति से प्यार है और आप शांतिप्रिय है. तो इस खूबसूरत जगह को देखना ना भूलें.
बैरोट
झील, झरने, बादल,पहाड़ और सूरज की किरणों को अगर एक साथ देखना है तो बैरोट से बढ़िया कोई जगह नही है. यानि कि हिमाचल के लिए ये किसी कुदरती खज़ाने से कम नही है. प्राकृतिक नज़ारों से भरपूर ये जगह अपने आप में कुदरत का एक अद्भुत करिश्मा है. वहीं, अभी तक अगर आप सनसेट का आनंद नही ले पाएं है तो बैरोट आपके इस सपने को पूरा कर सकता है.
रक्षम गांव
अगर आप पत्थरों के घर में रहकर प्रकृति के नज़ारों का मज़ा लेने चाहते है तो एक बार रक्षम गांव ज़रूर जाएं. चिटकुल और शांगला के बीच स्थित इस छोटे से गांव की खूबसूरती को शब्दों में बयां करना नामुमकिन है. बता दें, यहां पर आपको प्रकृति के ऐसे नज़ारें देखने को मिलेंगें, जो पहले आपने कभी नही देखें होंगें.
परागपुर
हिमाचल की कांगड़ा घाटी में स्थित परागपुर में आज भी मुगल, राजपूत, ब्रिटिश और पुर्तगाली काल की झलक देखने को मिलेगी. जो अपनी संस्कृति और परंपराओं, रीति-रिवाज को समेटे हुए है. इसके अलावा, यहां पर आपको ओर भी बेहद खूबसूरत और पांरपरिक चीज़ें देखने को मिलेगी. जिसे देखकर आप आनंदित हो सकते है.
तीर्थन घाटी
अगर आप अपनी बिज़ी लाइफस्टाइल से परेशान हो गए है और अपनी जिंदगी के कुछ पल प्रकृति की गोद में बैठकर आराम करना चाहते है तो तीर्थन घाटी आपके लिए बेहतर ऑप्शन है. यहां पर बहते झरने, चारों तरफ फैली हुई हरियाली, पहाड़ आपको बेहद सुकून देंगे. जिस वजह से आप यहां कुदरत के नज़ारों के बीच बैठ कर कई घंटे चैन से बीता सकते हैं.
शोजा
अगर आप प्रकृति के साथ न केवल समय बिताना चाहते है बल्कि उसे नज़दीक से महसूस भी करना चाहते है तो एक बार शोजा ज़रूर जाएं. इसके अलावा, आप यहां हरे भरे पेड़, झरने, पहाड़ और बादल को एक साथ आपस में क्रीड़ा करते हुए देख पाएंगें. वैसे, शोजा शांति से छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट जगह है.
नग्गर
शहर की भागदौड़ वाली लाइफ से अगर आप थक चुके है तो नग्गर वो खूबसूरत जगह है. जहां पर आप शांति और राहत पा सकते है. 15वीं शताब्दी से प्रेरित यहां के पारम्परिक घर यहां की खूबसूरती बढ़ाते है, जो कि देखते ही बनती है. आपको एक बार यहां ज़रूर आना चाहिए. वैसे, बता दें, यहां पर बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर और चॉकलेटी स्टार शाहिद कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ की शूटिंग हुई थी और यहां पर आप उस बेहतरीन शूंटिग की लोकेशन को भी देख सकते है.