Quotes motivational

नरेन्द्र मोदी के 55+ प्रेरणादायक विचार – Narendra Modi Quotes in hindi

narendra-modi-quotes

Narendra Modi Quotes in hindi : नरेंद्र मोदी जी भारत के 14वें प्रधानमंत्री हैं। जो लड़का कभी चाय बेचता था आज वही हमारे देश भारत के प्रधानमन्त्री है ! उनके द्वारा कहे शब्द भारतीय के साथ – साथ बिदेशियो की मानसिकता पर प्रभाव डाला है !उनके भाषण और विचार युवाओं में नयी उर्जा भर देते है. इसीलिए आज हम इस पोस्ट में नरेंद्र मोदी के महान कुछ चुनिदा शक्तिशाली सकारात्मक सुविचार और उद्धरण हिंदी में अनुवादित पब्लिश कर रहें है, जिनसे जरूर आपको कुछ ना कुछ सिखने को मिलेगा और जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता भी मिलेगा।

नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायक विचार – Narendra Modi Quotes in hindi

—#1—

कुछ बनना है, ऐसा सपना मत देखो,
बल्कि कुछ करके दिखाना है ,ऐसा सपना देखो |

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#2—

मेरे जीवन में मिशन (Mission) सब कुछ है,
एम्बिशन (Ambition) कुछ भी नहीं,
यदि मैं नगर निगम (Municipality) का भी अध्यक्ष होता तो भी उतनी ही मेहनत से काम करता जितना C.M. होते हुए करता हूँ

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#3—

जो निरंतर चलते रहते है, वही बदले में मीठा फल पाते है,
सूरज की अटलता को देखो गतिशील,
चमकदार और लगातार चलने वाला,
जो कभी ठहरता नहीं, इसलिए आगे बढ़ते रहो|

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#4—

मेरे लिए धर्म का मतलब,
अपने काम के प्रति निष्ठावान होना है|

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#5—

आप मुझे एक मजबूत सरकार दीजिये,
मैं आपको मजबूत भारत दूंगा|

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#6—

डरते वो है, जो अपनी छवि के लिए मरते है,
मैं तो हिन्दुस्तान की छवि के लिए मरता हूँ,
इसलिए किसी से नहीं डरता|

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#7—

narendra-modi-quotes

—#8—

हममें से हर किसी के अन्दर अच्छे और बुरे दोनों गुण होते हैं,
जो अच्छों पर ध्यान केन्द्रित करने का निर्णय लेते हैं वो ही जीवन में सफल होते हैं

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#9—

काम करने का कोई अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है,
मैं उसमे अपनी आत्मा डाल देता हूँ ,
ऐसा हर एक अवसर अगले अवसर का द्वार खोल देता है

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#10—

दीपक की लौ के समान,
ऊपर उठना हममें से हर एक की स्वाभाविक इच्छा है,
चलिए इस इच्छा का सम्मान करें

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#11—

एक गरीब परिवार का बेटा भी अपनी बाते कह सकता है ,
और अपने हक के लिए लड़ सकता है,
यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#12—

narendra-modi-quotes

—#13—

यदि 125 करोड़ लोग एक साथ काम करें,
तो भारत 125 करोड़ कदम आगे बढ़ जायेगा

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#14—

मैं एक ऐसा भारत बनाऊंगा
जहाँ सारे अमेरीकन्‍स भारत को
वीसा लेने लाइन में खड़े होगें!

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#15—

हम में से हर एक के पास आग की तरह आगे बढ़ने की ताकत है
तो क्यों ना इस शक्ति का इस्तेमाल किया जाये

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#16—

इच्छा + स्थिरता = संकल्प
संकल्प+कड़ी मेहनत =सफलता

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#17—

जितना अधिक आप मेरे ऊपर कीचड़ फेकेंगे,
उतना अधिक कमल खिलेगा

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#18—

हमारा दिमाग कभी मुश्किलें पैदा नहीं करता
बल्कि वो तो हमारी सोच के कारण पैदा होती है

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#19—

मै बहुत आशावादी आदमी हु
और एक आशावादी आदमी ही देश को आशावादी बना सकता है.

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#20—

दुनिया बदल चुकी है. भारत अब किसी कोने में नहीं बैठा दिखेंगा
अब भारत अपना भविष्य निर्मित करेंगा.

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#21—

मेरा संघर्ष ही जीवन को फाइल (दस्तावेजो) में ले जाना है

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#22—

महात्मा गांधी ने कभी स्वच्छता के साथ समझौता नहीं किया.
उन्होंने हमें आज़ादी दी. हमें उन्हें एक स्वच्छ भारत देना चाहिये.

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#23—

मै भले ही तुमसे मिलो दूर क्यों न रहू,
लेकिन मै मेरे गरीब भाइयो के दुःख, दर्द को समझ सकता हु

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#24—

हमारे पूर्वज सापो के साथ खेलते थे
और आज हम माउस के साथ खेलते है.

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#25—

सारी दुनिया हमारे पास आ रही है,
लेकिन हम, भारतीय दुनिया भर में जा रहे है.

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#26—

यह देश राजनीतियो और सरकार के मंत्रियो द्वारा नहीं बनाया गया,
बल्कि ये देश के किसानो, मजदूरो और हमारी माता-बहनों और युवायो ने बनाया है

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#27—

निराश होने का कोई कारण नहीं है.
भारत तेज़ी से विकास कर रहा है
और हमारे युवाओ का हुनर भारत को और आगे बढ़ा रहा है.

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#28—

एक बार यदि हमें ये निश्चित कर लिया की हमें कुछ करना है,
तो हम मिलो तक आगे बढ़ सकते है.

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#29—

सरकार केवल कुछ लोगो की नहीं है,
बल्कि ये तो सभी सामान्य लोगो के लिए है.

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#30—

मैंने चाय बेचा है
देश बेचना कभी नही सिखा है

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#31—

लोकतंत्र में कोई किसी का दुश्मन नही होता है
बल्कि यहाँ यही प्रतिस्पर्धा होती है की देश के विकास के लिए अधिक से अधिक अच्छा कार्य कर सकता है

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#32—

हमारा लक्ष्य भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास है.

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#33—

narendra-modi-quotes

—#34—

मैं आपसे वादा करता हॅूं की,
यदि आप 12 घंटे काम करोंगे,
तो मैं 13 घंटे काम करूंगा,
यदि आप 14 घंटे काम करोगे,
तो मैं 15 घंटे काम करूंगा!
क्यों? क्योंकि मैं कोई प्रधान मंत्री नहीं,
बल्कि प्रधान सेवक हॅूं!

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#35—

योग भी अपने मन को स्वस्थ रखने के लिए एक अच्छा मार्ग है।
तनाव से मुक्ति, दबाव से मुक्ति, प्रसन्न चित्त की ओर – प्राणायाम योग बहुत मदद करता है

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#36—

देश शांति, एकता और सद्भावना से चलता है
सबको साथ लेकर चलना हमारी सभ्यता एवं संस्कृति है

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#37—

न गाली से न गोली से,
कश्मीर की समस्या सुलझेगी गले लगाने से

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#38—

हमें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।
बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए,
हमें ऊर्जा के सटे और विश्वसनीय स्रोतों की जरूरत है

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#39—

त्योहारों से समाज में प्रेम, स्नेह और भाईचारे की भावना बढती है।
इससे ‘मैं’ से ‘हम’ की यात्रा के लिए रास्ता बनता है

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#40—

भारत विविध संस्कृति, फैशन और परंपराओं वाला देश है।
यह विविधता अलग-अलग क्षेत्रों में मौजूद कपड़ों में स्पष्ट रूप से दीखता है

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#41—

एक राष्ट्र का विकास उसके आकार पर निर्भर नहीं करता,
बल्कि उसके लोगों की भावना पर निर्भर करता है

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#42—

मैं लोगों की शक्ति पर विश्वास करता हूँ।
इसमें एक बेहतर समाज और राष्ट्र बनाने की क्षमता होती है।

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#43—

धन जो दे कर बढ़ता है,
वह धन ज्ञान है और सभी संपत्तियों से सर्वोच्च होता है

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#44—

narendra-modi-quotes

—#45—

पर्यटन महत्वपूर्ण है
क्योंकि यह गरीबों से गरीबों को आर्थिक अवसर देता है

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#46—

डिजिटल भारत के लिए हमारी खोज में सभी शामिल हैं।
यह आपके जीवन को कई तरीकों से छूने वाला है, जिससे यह आसान हो जाता है

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#47—

हमारा लक्ष्य यह है कि भारत विकास का इंजन होना चाहिए
साथ ही जलवायु के अनुकूल विकास का एक उदाहरण

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#48—

हम देश की प्रगति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं,
हमारी पहल का उद्देश्य गरीबी को ख़त्म करना है

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#49—

हम सभी साथ में चल सकते है, साथ में काम कर सकते है और साथ में विकास भी कर सकते है. हमें इसी मंत्र के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिये

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#50—

narendra-modi-quotes

—#51—

अनुभव से सीखना और शिक्षा से सीखना, दोनों ज़रूरी है।
आपकी शिक्षा और मूल्य यह तय करते हैं कि आप अपने अनुभवों से कैसे सीखते हैं

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#52—

narendra-modi-quotes-

—#53—

देश का गौरव होगा तो किसी को भी ,
देश पर आँख उठाने की हिम्मत नहीं होगी !

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#54—

तुम पानी जैसे बनो ,
जो अपना रास्ता खुद बनाता है !
पत्थर जैसे न बनो जो ,
दुसरो का भी रास्ता रोक लेता है !

नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi

—#55—

narendra-modi-quotes

कृपया अपने comments के मध्यम से बताएं कि Narendra Modi Quotes आपको कैसा लगा. अगर आपको Narendra Modi Quotes And Thoughts In Hindi अच्छे लगे तो इसे facebook aur dosto ke sath share kare. Thanks

1 Comment

  • बहुत ही सुंदर और उपयोगी विचार । साझा की है आपने