Valentine Day Shayari and SMS दोस्तों जैसा कि हम जानते है प्रत्येक साल पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे 14 February को मनाया जाता है ! यह सिर्फ एक दिन नहीं है; यह उन लोगों के लिए एक भावना है जो प्रेम में हैं! इसलिए संत वेलेंटाइन डे के शुभ मौके पर आप सभी चाहने वालो के लिए मैंने यहाँ Latest valentines day shayari in hindi language में शेयर करी है जिनको आप अपनी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के साथ शेयर करके उनको वैलेंटाइन की शुभकामनाएँ दे सको.
—#1—

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#2—
कितना भी चाहो, ना भूल पाओगे,
हम से जितना दूर जाओ नजदीक पाओगे,
हमें मिटा सकते हो तो मिटा दो यादें मेरी मगर,
क्या सपनो से जुदा कर पाओगे हमें…
—#3—
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे.
—#4—
तुझे जो चाहा दिल से है,
मगर लगता नहीं आज केह पाउँगा,
यादें जो दास्ताँ बन गई है,
इजहार करके मेरे नसीब को आजमाऊंगा.
Happy Valentines Day
—#5—
हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की।
—#6—
7 जन्मो से तेरा इंतज़ार किया…
हर जन्म में तेरा दीदार किया…..
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया.
HAPPY VALENTINE DAY
—#7—
—#8—
चले गए है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भूलजायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए.
—#9—
इश्क़ की हद पार कर जायेंगे..
प्यार के दीप जलायेंगे..
ख़ुशियों के गुलदस्ते सजायेंगे..
चाहत क्या होती हैं..इस दुनिया को आज हम बतायेंगे..
Happy Valentine Day
—#10—
हाल कुछ ऐसा है अपना,
लगता है जैसा कोई सपना,
थी में तनहा इस सफर में,
अब कोई बन गया है अपना.
Happy Valentine Day