SBI Recruitment 2019

SBI ने निकाली इन पदों पर भर्ती, 76,000 से ज्यादा होगी सैलरी

SBI Recruitment 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशल कैडर ऑफिसर (SCO) और ड्यूप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार बैंक पर नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए ये शानदार मौका है. आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी जानकारी. फिर करें आवेदन.

स्पेशल कैडर ऑफिसर (SCO) और ड्यूप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त 2019 है. उम्मीदवार आज से आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

SBI Recruitment 2019

कैसे होगा चयन

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसके बाद चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

कितने पदों पर है भर्ती

– Deputy General Manager (Capital Planning) – 1 पद

– SME Credit Analyst (Sector Specialist) – 11 पद

– SME Credit Analyst (Structuring) – 4 पद

– SME Credit Analyst – 10 पद

– Credit Analyst – 50 posts

Deputy General Manager (Asset Liability Management) – 1 पद

पदों के लिए चाहिए योग्यता

एसबीआई के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBA, B.E./ B.Tech., CA किया हो. सभी पदों के लिए अलग- अलग योग्यता तय की गई है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

उम्र सीमा

ड्यूप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए वहीं अन्य पदों पर के लिए 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

क्या है पे-स्केल

ड्यूप्टी जनरल मैनेजर के लिए 68680 से 76520 रुपये तय की गई है. वहीं अन्य पदों के लिए 42020 से 51490 रुपये तय की गई है.

Source