biography

गूगल के संस्थापक लैरी पेज की जीवनी – Larry Page Biography in hindi

Larry Page Biography in hindi

Larry Page Biography in hindi :- कहते हैं कि परिवर्तन तो प्रकृति का नियम है और इस नियम को कोई भी नहीं बदल पाया है। प्राचीन समय में जहां लोग ज्ञान अर्जन के लिए गुरुकुल में रहते थे वहीं कुछ समय पश्चात् लोग विद्यालय में किताबों के माध्यम से ज्ञान अर्जित करने लगे। परन्तु समय के साथ ही ज्ञान अर्जित करने के तरीकों में और भी बदलाव हुए। वर्तमान समय में लोग कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए किताबों का सहारा नहीं लेते, बल्कि आज सभी लोग इंटरनेट की सहायता से कोई भी जानकारी कहीं भी हासिल कर सकते हैं। वर्तमान समय में इंटरनेट पर सबसे प्रसिद्ध साइट Google ही है, जिससे हम अपने किसी भी सवाल का जवाब आसानी से ढूंढ सकते हैं। Google ने सम्पूर्ण विश्व को आपस में जोड़ दिया है और कई लोगों को रोजगार दिलाया है।

Larry Page Biography in hindi
Larry Page Biography in hindi

Google जो कि वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन के नाम से विख्यात है। Google ने सभी की जिन्दगी कितनी आसान कर दी है इस बात से तो दुनिया का बच्चा-बच्चा वाकिफ है। आज के समय में दुनिया की सबसे ज्यादा सफल कंपनियों में से Google एक है।

आज हमें बस एक इशारा करने की जरूरत है और Google हमारी सर्च की हुई सारी जानकारी हमारे सामने रख देता है, लेकिन क्या कभी किसी ने ये सोचा है कि Google कैसे बना, किसने बनाया ? तो चलिए आज हम आपको Google की स्थापना करने वाले व्यक्ति व उससे जुड़ी सभी जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हैं।

Google के आविष्कारक :

Google जैसे सफल सर्च इंजन का आविष्कार एक महान वैज्ञानिक ने की, जिनका नाम है लैरी पेज । लैरी पेज ने अपने एक मित्र सर्गी ब्रिन के साथ मिलकर 1996 में Google search engine की शुरूआत की थी।

इसके बाद सन् 1998 में सर्गी ब्रिन और लैरी पेज ने लगभग 10 लाख अमेरिकन डॉलर कर्ज लिया और उससे Google इंक की स्थापना की। शुरुआती दौर में Google बहुत ही साधारण सा सर्च इंजन था। परन्तु जल्दी ही Google ने पूरे विश्व में एक अलग ही लोकप्रियता हासिल कर ली है और पूरी दुनिया का सबसे ज्यादा पसन्द किया जाने वाला सर्च इंजन बन गया है। आप Google की लोकप्रियता का अन्दाज इस बात से लगा सकते हैं कि सन् 2018 में प्रतिदिन लगभग 3.5 बिलियन जानकारी सर्च की गयी है। और इसके आविष्कारक लैरी पेज को 2013 में फोबर्स पत्रिका में सबसे धनी व्यक्तियों में 13वें स्थान पर और 2019 में 11वें स्थान पर बताया गया है।

लैरी पेज का संक्षिप्त जीवन परिचय :

नाम – : लॉरेंस लैरी पेज
जन्म –: 26 मार्च 1973
जन्म स्थान – : ईस्ट लैन्सिंग, मिशिगन, अमेरिका
पिता का नाम – : कार्ल विक्टर पेज
माता का नाम – : ग्लोरिया पेज
शिक्षा – : East Lansing High School, Montessori radmoor school, Stanford university
व्यवसाय – : Computer Science , Software engineer , Internet businessman
कार्यक्षेत्र – : Technology
कार्यक्षेत्र – : Technology
पत्नी का नाम – : लुसिंड़ा सॉउथवर्थ
संतान – : 2 बच्चे
प्रसिद्धि का कारण – : Google के संस्थापक
कुल सम्पत्ति – : 5,100 करोड़ डॉलर (2019)
नागरिकता – : अमेरिकन

लैरी पेज का प्रारंभिक जीवन :

लैरी पेज का पूरा नाम लॉरेंस लैरी पेज है। लैरी पेज का जन्म 26 मार्च 1973 अमेरिका देश के मिशिगन शहर के एक यहूदी परिवार में हुआ था। लैरी पेज के पिता का नाम कार्ल विक्टर पेज तथा माता का नाम ग्लोरिया पेज था। लैरी पेज के माता पिता दोनों ही यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में कम्प्यूटर साइंस के प्रोफेसर थे जिस कारण से लैरी पेज का बचपन से ही कम्प्यूटर की ओर झुकाव रहा। माता पिता के कम्प्यूटर साइंस के प्रोफेसर होने की वजह से लैरी पेज के घर में हमेशा कम्प्यूटर साइंस की पत्रिकाएं उपलब्ध रहती थीं। जिन्हें लैरी पेज हमेशा पढ़ते रहते थे। लैरी पेज के बड़े भाई ने इन्हें मशीनों को खोलना सिखाया जिसकी वजह से लैरी पेज घर के सभी समान को खोलने लगे कि वे कैसे काम करती हैं।

लैरी पेज की शिक्षा – larry page education

लैरी पेज की प्रारंभिक शिक्षा Montessori radmoor school से हुई। तत्पश्चात इन्होंने 1979 में East Lansing high school से अपनी स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की इसके बाद लैरी पेज ने university of Michigan से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में ऑनर्स के साथ Bachelor of Science की डिग्री तथा Stanford university से कम्प्यूटर साइंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल की। यहीं लैरी पेज की पहचान सर्गी ब्रिन से हुई और यहीं ये वर्ड वाइड वेब की लिंक संरचना पर पी.एच.डी करने लगे व ब्रिन के साथ जुड़ गए।

लैरी पेज का करियर :

लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने साथ मिलकर लगभग 4 साल तक खोज करने के बाद सन् 1996 में एक पेज विकसित किया जिसका नाम था रेंक एल्गोरिथ्म और तब उन दोनों ने यह महसूस किया कि इसका उपयोग और कई सर्च इंजनों के निर्माण में किया जा सकता है, क्योंकि उस वक्त इंटरनेट पर सर्च इंजनों के नाम पर सिर्फ दो ही नाम मौजूद थे। एक तो yahoo और दूसरा Excite लेकिन इन दोनों ही सर्च इंजनों पर कोई भी जानकारी सर्च करने पर यह काफी ज्यादा समय लेते थे और फिर भी सही व पूरी जानकारी प्रदान नहीं कर पाते थे। इसके बाद धीरे – धीरे और भी सर्च इंजन आए जो लगभग एक जैसे ही थे। इन सब में ऊपर था yahoo.com

तब 1996 में Google का पहला संस्करण आया, जिसका नाम Backrub था, फिर 1998 में इस प्रोजेक्ट का नाम Google रखा गया। Google नाम गणित के शब्द Googol से लिया गया जिसका मतलब है 1 के पीछे 100 शून्य लेकिन जब इसका domain name registered हो रहा था तब गलती से Googol की जगह Google टाइप हो गया, फिर इसका नाम Google ही पड़ गया।

इसके बाद लैरी पेज व सर्गी ब्रिन ने 10 लाख डॉलर कर्ज लेकर Google.inc कंपनी की स्थापना की। अपने यूनीक कांसेप्ट की वजह से Google दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन बन गया। इसके बाद इन्होंने Google AdWords बनाया। शुरुआत में लैरी पेज को HTML का ज्यादा ज्ञान न होने के कारण Google का वेब पेज बहुत ही साधारण था, और इसमें सबमिट का बटन भी नहीं था। Google का मेन ऑफिस कैलिफोर्निया की सिलिकॉन वैली में है। सन् 2004 में अगस्त माह में Google को शेयर मार्केट में उतारने के बाद लैरी पेज और सर्गी ब्रिन अरबपति बन गए।

2005 में Google map, blogger mobile, Google reader को रिलीज किया गया। इतना ही नहीं बल्कि 2006 में Google ने YouTube को खरीद लिया और g-mail में चैट फीचर पेश किया।

2007 में Google ने चाइनीज मोबाइल और Salesforce.com के साथ पार्टनरशिप की। सन् 2013 में Google पर प्रतिदिन 590 अरब जानकारी सर्च की गई और Google दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन बन गया।

Best products of Google :

Google search engine
Google AdWords
Gmail
Chrome browser
Google analytics
Google docs
Google maps
Google fiber
Google photos
Google pay
Google Duo
Google Indic keyboard

Google के पास 50 से ज्यादा products हैं जो आज दुनिया भर के लोगों के मोबाइल्स में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाते हैं।

लैरी पेज की कुल सम्पत्ति :

Google के आविष्कारक लैरी पेज के पास 5,330 करोड़ डॉलर की कुल सम्पत्ति है। इतना ही नहीं लैरी पेज दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में 10वें स्थान पर है।

Google के बारे में कुछ रोचक बातें :

Google search engine के अलावा और भी कई तरह की सर्विस देता है – जैसे – gmail , YouTube , Google apps , Google translator आदि।

Google का कमाई का मुख्य जरिया Google पर दिखाए जाने वाले advertisement हैं। जो कि Google adsense के द्वारा दिखाई देते हैं।

30 अप्रैल 2009 को Google ने मोबाइल फोन के लिए पहला Android operating system लॉन्च किया।

गूगल के संस्थापक लैरी पेज की जीवनी – Larry Page Biography in hindi, Best products of Google, Google के बारे में कुछ रोचक बातें, larry page education