IPL History and Winners List of All Season : दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग का नाम है आईपीएल। भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह पूजा जाता है। जैसे ही आईपीएल शुरू होता है ऐसा लगता है मानो भारत में त्योहार चल रहा हो। आईपीएल की शुरुआत बीसीसीआई ने 2008 में की। आईपीएल दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली T20 लीग है। आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए 2010 में स्कोर यूट्यूब पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया गया। यह पहली कोई खेल प्रतियोगिता थी जो यूट्यूब पर लाइव ब्रॉडकास्ट हुई। आईपीएल भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में बेहद लोकप्रिय खेल है। यह खासकर नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका देता है। अब तक 11 आईपीएल हो चुके हैं। आइए आपको बताते हैं हर आईपीएल के बारे में।
आईपीएल 2008 (IPL 1)
आईपीएल का पहला संस्करण 2008 में बड़े ही धूमधाम से शुरू हुआ। यह आईपीएल 18 अप्रैल 2008 से 1 जून 2008 यानी कि लगभग डेढ़ महीने चला। पहले आईपीएल में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया।
पहले ही आईपीएल में फाइनल मैच लास्ट ओवर तक गया जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल का पहला खिताब जीता। शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए शेन वॉटसन को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। वहीं शॉन मार्श ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता और गेंदबाजी में सोहेल तनवीर में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया। श्रीवत्स गोस्वामी को बेस्ट अंडर-19 खिलाड़ी का खिताब मिला।

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
आईपीएल 2009 ( IPL 2)
आईपीएल के पहले संस्करण का जबरदस्त तरीके से हिट होने के बाद आईपीएल का दूसरा संस्करण 18 अप्रैल 2009 से 14 मई 2009 तक चला। इस आईपीएल में उन्ही 8 टीमों ने हिस्सा लिया और कुल 59 मैच खेले गए। भारत में इलेक्शन के चलते यह आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया। इस आईपीएल की विजेता डेक्कन चार्जर्स की टीम रही जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फाइनल में हराया।
डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे जिन्होंने शानदार 495 रन बनाए और 18 खिलाड़ियों को आउट करने में योगदान दिया। चेन्नई के मैथ्यू हेडन में सबसे ज्यादा 572 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता और डेक्कन चार्जर्स के आर पी सिंह ने सबसे ज्यादा 23 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया। कोलकाता नाइट राइडर्स इस आईपीएल में सबसे नीचे रहे।
आईपीएल 2010 (IPL 3)
आईपीएल का तीसरा संस्करण 12 मार्च 2010 से 25 अप्रैल 2010 तक चला। यह पहला कोई क्रिकेट टूर्नामेंट था जिसको यूट्यूब पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया गया और इसके आखरी चार मैचों को 3D में भारत के कई सिनेमा घरों में देखा गया। तीसरे आईपीएल के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रही जिसने मुंबई इंडियन को फाइनल में हराया। इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 618 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया और डेक्कन चार्जर्स के प्रज्ञान ओझा ने 21 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया। वहीं सौरभ तिवारी को इस आईपीएल की खोज घोषित किया गया। किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल में सबसे निचले पायदान पर रहे।
आईपीएल 2011 ( IPL 4 )
आईपीएल चार 8 अप्रैल 2011 से 28 मई 2011 तक चला। इस आईपीएल में 8 की बजाय 10 टीमों ने हिस्सा लिया। दो नई टीम पुणे वॉरियर्स और कोची टुस्कर्स केरला इस आईपीएल में जुड़ीं। इस आईपीएल में पिछले आईपीएल के मुकाबले ज्यादा मैच खेले गए। इस आईपीएल में कुल 74 मैच खेले गए। पिछले आईपीएल के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने इस आईपीएल में भी बाजी मारते हुए फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर खिताब अपने नाम किया। क्रिस गेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज और पर्पल कैप दोनों ही खिताब मिले। गेल ने इस आईपीएल में 608 रन बनाए और 8 विकेट भी लिए। वहीं मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा ने रिकॉर्ड 28 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया। इस आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स आखिरी पायदान पर रहे।
आईपीएल 2012 ( IPL 5 )
आईपीएल-5 को डीएलएफ आईपीएल 2012 के नाम से भी ज्यादा गया। आईपीएल-5 4 अप्रैल से शुरू होकर 27 मई 2012 तक चला। इस दौरान कुल 76 मैच खेले गए। चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया लेकिन इस बार शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई को फाइनल में हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। पिछले आईपीएल की तरह इस बार भी ऑरेंज कैप क्रिस गेल के हाथों में गया जिन्होंने 733 रन बनाए। दिल्ली डेयरडेविल्स के मोरनी मोरकल ने 25 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया। कोलकाता के सुनील नारायण को प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब मिला।
हालांकि इस आईपीएल का अन्त इतना अच्छा नहीं रहा और 5 खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग के आरोप में पकड़ा गया। कोची टुस्कर्स केरला को आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में बाहर का रास्ता देखना पड़ा। पुणे वॉरियर्स इंडिया सबसे निचले पायदान पर रहे।
आईपीएल 2013 ( IPL 6 )
पेप्सी आईपीएल या आईपीएल 6 का छठा संस्करण 3 अप्रैल 2013 से 26 मई 2013 तक चला। चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से आईपीएल के फाइनल में पहुंची लेकिन इस बार बाजी मारी मुंबई इंडियंस ने और आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया। चेन्नई के माइकल हसी को ऑरेंज कैप मिला जिन्होंने 733 रन बनाए और चेन्नई के भी ड्वेन ब्रावो को पर्पल कैप मिला जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 32 विकेट अपने नाम किए। दिल्ली डेयरडेविल्स इस आईपीएल में मात्र 6 पॉइंट के साथ सबसे निचले पायदान पर रही।
स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार भी किया गया।
आईपीएल 2014 ( IPL 7 )
आईपीएल का सातवां संस्करण 16 अप्रैल 2014 से 1 जून 2014 तक चला। इस आईपीएल पुणे वॉरियर्स इंडिया के बाहर निकलने के बाद कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को बेहद रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर आईपीएल का दूसरा खिताब अपने नाम किया। कोलकाता के मनीष पांडे को आईपीएल के फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। रोबिन उथप्पा ने 660 रन बनाकर ऑरेंज कैप तो वहीं मोहित शर्मा ने 23 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया। ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का ताल मिला। इस आईपीएल के शुरुआती 20 मैच यूएई में खेले गए। दिल्ली डेयरडेविल्स ने एक बार फिर से बेहद खराब प्रदर्शन किया और सबसे निचले पायदान पर रहे।
आईपीएल 2015 ( IPL 8 )
8 अप्रैल 2015 से 24 मई 2015 तक चले आईपीएल के आठवें संस्करण ने मुंबई इंडियंस में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर दूसरा खिताब अपने नाम किया। डेविड वॉर्नर ने 562 रन बनाकर ऑरेंज कैप ड्वेन ब्रावो ने 26 विकेट लेकर दूसरी बार पर्पल कैप अपने नाम किया। वहीं कोलकाता के आंद्रे रसल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। किंग्स इलेवन पंजाब अपने खराब प्रदर्शन के कारण दूसरी बाहर प्वाइंट्स टेबल में आखरी पायदान पर रहे।
आईपीएल 2016 ( IPL 9)
आईपीएल के नौवें संस्करण को भी विवो ने स्पॉन्सर किया इसलिए इसको विवो आईपीएल के नाम से भी जाना गया। यह आईपीएल 9 अप्रैल 2016 से 29 मई 2016 तक चला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी और आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया। इस आईपीएल में विराट कोहली का खूब जलवा चला और उन्होंने आईपीएल के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। विराट कोहली ने 973 रन बनाकर ऑरेंज कैप और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया। वहीं हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने 23 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया। बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को इमर्जिंग प्लेयर का खिताब मिला। किंग्स इलेवन पंजाब लगातार खराब प्रदर्शन के कारण प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही।
आईपीएल 2017 ( IPL 10)
आईपीएल का दसवां संस्करण 5 अप्रैल 2017 से 21 मई 2017 तक चला। मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने फाइनल में प्रवेश किया। इतने रोमांचक फाइनल की किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी। मुंबई इंडियंस पुणे को मात्र 1 रन से हराकर तीसरा आईपीएल खिताब अपने नाम किया। हैदराबाद के डेविड वॉर्नर ने 641 रन बनाकर ऑरेंज कैप और भुवनेश्वर कुमार ने 26 विकेट लेकर दूसरी बार पर्पल कैप अपने नाम किया। वहीं बेन स्टोक्स में 316 रन और 12 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस आईपीएल में बेहद खराब प्रदर्शन के चलते आखिरी पायदान पर रही।
आईपीएल 2018 ( IPL 11 )
आईपीएल के 11वें संस्करण में दो पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी हुई जिन पर आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करने हेतु 2 साल का प्रतिबंध लगा था। महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से चेन्नई के कप्तान के रूप में वापस लौटे। इस बार का आईपीएल स्टार स्पोर्ट्स पर ब्रॉडकास्ट किया गया जिसने लगभग 17000 करोड में मीडिया राइट्स खरीदे। चेन्नई सुपर किंग्स ने एक पुराने शेर की तरह वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में हैदराबाद को हराकर तीसरा आईपीएल खिताब अपने नाम किया। हैदराबाद के केन विलियमसन ने 735 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया तो वहीं पंजाब के एंड्रयू टाय ने 24 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया। केकेआर के धुआंधार प्लेयर सुनील नारायण ने 357 रन और 17 विकेट लेने के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स खराब प्रदर्शन के कारण सबसे निचले पायदान पर रही। ऋषभ पंत इस आईपीएल में हीरो बनकर उभरे और सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे पायदान पर रहे।