Looking for the best ignore status ? If yes then you are in right place because here we have collected ignore status in hindi. Read these ignore status for whatsapp and share with friends, relative and social media also. thanks
ignore status for whatsapp in hindi
—#1—
जिनका जिक्र नहीं करते
उनकी फ़िक्र क्या खाक करेंगे…

Ignore Status
- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#2—
कभी किसी ऐसे सख्स को Ignore मत करना,
जो आपके लिए पूरी दुनिया को Ignore करता हो.
—#3—
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से लोग हैं नाराज़ किस लिये,
हमने कभी किसी को खफा तो नहीं किया
—#4—
जो आपकी कमियों पर ज्यादा गौर करें,
जनाब उन्हें थोड़ा प्यार से इग्नोर करें।

ignore status in hindi
—#5—
कितने अंदाज से किया उसने नजर अंदाज,
ऐ खुदा, उसके इस अंदाज को नजर ना लगे.
—#6—
अगर है जिद जाने की तो सोचता क्या हैं,
अब तेरा मुझ से वास्ता ही क्या है.
—#7—
दिल में जो बस जाते है,
वो नजरअंदाज नहीं किये जाते है.
—#8—
Ham Yu Apni #Zindgi Se #Mile,
Ajnabi Jaise #Ajnabi Se Mile,
Har #Wafa Ek Jurm Ho Gaya,
Har Dost Kuch Aisi #Berukhi Se Mile
—#9—
ऑनलाइन होकर भी इग्नोर करने की आदत है ना तेरी,
जिस दिन हमने ब्लॉक कर दिया उस दिन,
तेरी इग्नोर करने की आदत भी तुझ पर ही भारी पड़ेगी।
—#10—
आपसे प्यार करते है,
इसलिए आपका ख्याल रखते हैं,
वरना मेरी जान इग्नोर करें में
हम PhD की डिग्री रखते हैं.
—#11—
जिन्दगी आसान नही होती है,
इसे आसान बनाना पड़ता है,
कुछ को नजरअंदाज करके,
कुछ को बर्दास्त करके.
ignore status shayari
—#12—
इक बार नजरअंदाज करके देखो,
दुबारा तुम्हें नजर उठा कर भी नहीं देखेंगे.
—#13—
इश्क़ के दर्द की कोई दवा नहीं होती,
कोई इग्नोर करे तो टशन हवा नहीं होती।
—#14—
अपने Whatsapp पर इतना मत इतरा पगली,
जितने तेरे FRIENDS है,
उतने तो हमारे Anytime Online रहते है।
—#15—
किसी गैर से बात करते-करते
वो भोर कर देती है,
मैं बार बार मिस कॉल देता हूँ
और वो इग्नोर कर देती हैं.
—#16—
अगर तुम्हें देखकर वो ऑफलाइन हो जाए,
दोस्तों, तो इसे इग्नोर ही समझा जाए.
—#17—
प्यार में क्या-क्या मजबूरियाँ सहन कर जाते है,
जो दिल दुखाते है, उन्हें इग्नोर नहीं कर पाते है.
—#18—
दर्द तो तब होता है जब कोई आपको #इग्नोर करें,
जिसके लिए आपने सबको #Ignore किया हो.
—#19—
अगर कोई पसंद नहीं तो उसे बता दिया करो,
यूं नजरअंदाज करने से बस गलतफहमिया बढ़ती है.
—#20—
खुद को इतना काबिल बना लो कि
कोई नजरअंदाज करने से पहले हजार बार सोचे.
दोस्तों अगर आपको ignore status पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Telegram पर भी फॉलो करे ..!! बहुत बहुत धन्यवाद !