Latest Collection of Happy status In hindi:
Happy status hindi
—#1—
हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से मजबूर हैं,
तोड़ने बाले को भी महकने की सजा देते हैं।
—#2—
हम तो वक्त और हालात के साथ अपने शौक बदलतें है,दोस्त नही।
—#3—
वक्त बनाने बाले को जरा सा वक्त दे कर देखो,
वो आपका वक्त बदल देगा।
—#4—
शांति और ख़ुशी भीतर से आती है, तलाश करने से नहीं।

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#5—
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।।
—#6—
दिल्लगी कर जिंदगी से, दिल लगा के चल
जिंदगी है थोड़ी, थोडा मुस्कुरा के चल…!!!
—#7—
मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है,
उदास के लिए दिन का प्रकाश है
तथा कष्ट के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है।
बस हर पल मुस्कारते रहो…

Happy Status In Hindi
- बदमाशी खतरनाक स्टेटस
- टॉप 20 सुन पगली स्टेटस, देख पगली कोट्स
- 100+ Best Facebook/Whatsapp Funny status
- Attitude status in Hindi for Facebook/Whatsapp
- Latest Happy New Year Message, Shayari & Status in Hindi
ये भी पढ़े ⇓
—#8—
कुछ रिश्ते दिल से जुड़ जाते हैं,
हर रिश्ता जरूरी नही खून का ही हो।
—#9—
हमारा वो लम्हा बहुत खूबसूरत होता है,
जब आप हमारे करीब होते हैं।
—#10—
हर वो दिन बहुत ख़ुशी का दिन है,
जिस दिन आप अपनी माँ से मुस्कुरा कर बात करो।
—#11—
मुस्कान पाने वाला मालामाल हो जाता है पर देने वाला दरिद्र नहीं होता ।
—#12—
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना|
—#13—
ना जाने मेरी👆मौत कैसी होगी😰पर ये तो तय है 🤘की तेरी बेवफाई 💔से बेहतर होगी.😏
feeling happy status for facebook
—#14—
लफ्ज ही एसी चीज है जिसकी वजह से इन्सान,
या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है

Happiness Status for Whatsapp
—#15—
शब्द तो दिल से निकलते है, दिमाग से तो मतलब निकलते है
—#16—
आपका खुश रहना ही, आपके दुश्मन के लिए सबसे बड़ी सजा है !!
—#17—
क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी..
हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लुटाकर जीते है ..
—#18—
जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते है,
जिनकी मोहब्बत में कभी फर्क नही आता,
उन्हें माँ बाप कहते है।
happy status for fb in hindi
—#19—
जिसके पास उम्मीदें होती हैं न,
वो चाहे कितनी भी बार हार जाये,
लेकिन हार नही सकता है।
💦 Happy Status In Hindi 💦
—#20—
दुःख भोगने वाला तो आगे सुखी हो सकता है,
लेकिन दुःख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता !!
—#21—
ताश के पत्तो में इक्का और जिन्दगी में सिक्का,
जब चलता है न तो दुनिया सलाम ठोकती है
—#22—
हर किसी को खुश रखना शायद हमारे वश में ना हो,
पर किसी को हमारी वजह से दुःख ना पहुंचे ये हमारे वश में है
—#23—
गुलाब के फुल की भी अजब कहानी है,
लोग चाहते है की आप बेहतर करे,
बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
दुनिया को अक्सर वो लोग ही बदल कर जाते है, देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी; ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहिये
जो प्यार की सबसे प्यारी निशानी है,
लाख कांटो के बिच वो हँसता रहता है,
बस इसी अंदाज से तो दुनिया उसकी दीवानी है
—#24—
लेकिन ये भी तो सत्य है की वो कभी नहीं चाहते की आप उनसे बेहतर करे
—#25—
चाहे दिखाई ना दे पर महेसुस जरुर होते है
—#26—
जिन्हें दुनिया कुछ बदलने के लायक नहीं समझती है
—#27—
पढ़ो तो किताब है ज़िन्दगी;
सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी;
पर हमें लगता है कि
हँसते रहो तो आसान है ज़िन्दगी।—#28—
दिल मिलें न मिलें हाथ मिलाते रहिये
कौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्र
बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये