messages sms

नवरात्रि मैसेज | Happy Chaitra Navratri 2021 Wishes Messages, SMS and Status

Happy Chaitra Navratri 2019 Wishes Messages, SMS and Status

Latest Collection of best Navratri Message Sms (नवरात्रि 2021 मैसेज). Read and share with friends, relative and social media also. Thanks

Navratri Message Sms 2021

—#1—

मां की आराधना का ये पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है

—#2—

हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं,
बन रोशनी तुम राह दिखा देना.

—#3—

नव दीप जले;
नव फूल खिले;
नित नयी बहार मिले;
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले।

—#4—

देवी मां के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं.

—#5—

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।

—#6—

चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से मां आए आपके द्वार,
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ.

—#7—

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं मां दुर्गा से बिनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी.

—#8—

माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

—#9—

जगत पालनहार है मां, मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति का आधार है और सबकी रक्षा की अवतार है माँ..

—#10—

मां अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
मां के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आंगन.

नवरात्रि 2019 मैसेज

—#11—

उसकी शरण में ये सारा जहां है
चरणों में उसके मेरा नमन है
हम सभी उसके चरणों की धूल हैं
मां-बेटे के ये रिश्ते अमूल्य हैं।

—#12—

वो जगत की पालनहार है मेरी मां
वो संसार में मुक्ति का धाम है मां
हमारी श्रद्धा भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा का ही तो अवतार है मां।

Happy Chaitra Navratri 2019 Wishes Messages, SMS and Status
नवरात्रि 2019 मैसेज

—#13—

जीवन में हर मनोकामना हो पूरी
जो सोच रखी हो वो इच्छा हो पूरी
शीश नवा कर करें मां जगदंबा से विनती
देश दुनिया में शांति की उम्मीद हो पूरी।

—#14—

कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!

—#15—

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|

—#16—

माता रानी चली आपके द्वार
जगत जननी के देखो 16 श्रंगार
जीवन में आपको कभी ना मिले हार
सुख और समृद्ध रहे आपका परिवार

Navratri 2019 Wishes Messages

—#17—

जीवन में हर लम्हा खुश रहें
मुश्किलें हों तो मां को याद करें
वो भक्तों पर दया करती है
आपके परिवार को आबाद करती है।