Are you Looking For Friendship Status (यारी दोस्ती स्टेटस) in hindi ? Then You are on the right status website. Because We have listed here top collection of Latest Dosti Status in hindi. Just Read and enjoy and share with your friends and social media also. Thanks
Friendship Status
—#1—
सुना था कि आज खजाना मिल सकता है,
कि अचानक गली में दोस्त पुराना दिख गया.

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#2—
दुश्मन को जलाना, और दोस्त के लिए,
जान की बाजी लगाना, फितरत है हमारी

—#3—
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं

—#4—
मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं..
—#5—
#दोस्तों की #दोस्ती में कभी कोई #रूल नहीं होता है
और ये #सिखाने के लिए,
कोई #स्कूल नहीं होता है…!
—#6—
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती है,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता!!
—#7—
न #किसी से #दुश्मनी है,
सबसे अपनी #यारी,
तेरी #सौतन तो पट गयी,
चल अब तेरी #बारी…!
—#8—
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है…
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!
—#9—
किसी ने हम से पूछा इतने छोटे से दिल में इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते हैं;
हम ने कहा वैसे ही जैसे छोटी सी हथेली में सारे जिंदगी की लकीरें समां जाती हैं!
—#10—
वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं
—#11—
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र
दिल् 💝 से बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे ।।
—#12—
#दोस्ती में लोग #जान भी देते है,
लेकिन अपनी #जान का,
#Mobile नंबर नहीं देते…!
—#13—
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं ।
—#14—
में तुमसे प्यार करता हु इस लिए नहीं के तुम दिखने में खूबसूरत हो,
पर इसी लिए क्यों के तुम्हारा दिल भी खूबसूरत हैं।
—#15—
सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने;
दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित ही बिगाड़ दिया।
Dosti Status
—#16—
रखते हैं #मूँछो को #ताव देकर,
#यारी निभाते हैं जान देकर,
खौफ खाती है दुनिया हमसे,
क्यूँकि हम जीते हैं #शेर की दहाड़ लेकर..!
—#17—
#दोस्त👬 ही तो होते हैं असली #दौलत,💰
यूँ तो पूरी #ज़िन्दगी🌏 पड़ी है पैसे💲 कमाने को !!
—#18—
—#19—
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं
—#20—
पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती
—#21—
मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझी हुई है दो वक़्त की रोटी कमाने में
—#22—
करलो हम से #दोस्ती लड़ना #मुश्किल होगा,
वरना लिखेंगे #इतिहास ऐसा पढना #मुश्किल होगा…!
—#23—
मुझे अच्छा लगता है तेरा नाम अपने नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो हसीन शाम के साथ।
—#24—
हम #दोस्तों के होते बुरा #टाइम ⏰नही आ सकता,❌
अगर आ भी जाए😒 तो #हमारी_दोस्ती के आगे नही टिक💪 सकता !!
यारी दोस्ती स्टेटस
—#25—
मेरे पास I love u 💑 बोलने वाली GF 👩 तो नही है पर,
रोज मुझे गाली 😠 देने वाले कमीने दोस्त 👿 जरूर है ।।
—#26—
#दोस्ती कभी #स्पेशल लोगो से नही होती,
जिनसे #दोस्ती हो जाती है वह लोग ही #स्पेशल हो जाते है…!
—#27—
दुवा करो “वो” #मुझको 👩🏽 मिल जाए 👬 यारो..
सुना है #दोस्तों की दुआ में # फरिश्तों की आवाज़ होती है..
—#28—
तेरी #दोस्ती👬 के साये में 👉#जिंदा हैं अब तक,
हम तो #तुझको खुदा👆 का दिया हुआ #ताबीज़👑 😇मानते हैं !!
—#29—
#दोस्त ख़रीदे💲 नहीं जाते,❌
ये तो वो #कमीने😎 होते है,
जो आपको कभी #शरीफ😇 नहीं देखना👏 चाहते !!
—#30—
#दोस्ती में दोस्त #दोस्त का ख़ुदा होता है,
#महसूस तब होता है जब दोस्त #दोस्त से जुदा होता है..!
—#31—
वो #glass ही क्या जिसमे #drink छूट जाये,
और वो #यारी ही क्या जो एक #लड़की की वजह से टूट जाये..!
—#32—
मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते,
लाख दूरी होने पर,
लोगों के भगवान बदल जाते हैं,
एक मुराद ना पूरी होने पर ।
—#33—
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं.
—#34—
जिंदगी एक गेम की तरह है,
जितना आगे जाओ मुश्किल और बढ़ती जाएगी ।
—#35—
उपर वाले ने दौलत भले ही कम दी हो,
लेकिन दोस्त सारे दिल दार दिए है ।
—#36—
#यारी निभाते हैं जान देकर…
खौफ खाती है दुनिया हमसे,
क्यूँकि हम जीते हैं #शेर की दहाड़ लेकर…!
—#37—
#सच्चा_दोस्त🙎♂️ साथ देता है 👆तब,
जब #अपना साया👽 भी साथ #छोड़💔 देता है !!
—#38—
दुआ करते हैं हम सर झुका के, आप अपनी मंज़िल को पाए,
अगर आपकी राहों मे कभी अंधेरा आए, तो रोशनी के लिए खुदा हमको जलाए..
—#39—
सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है कि तारे जमीन पर नहीं होते
—#40—
दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारों
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना
—#41—
तुम्हारी बातो को ऐसे भुला नही पाएँगे हम,
दोस्ती की कसम ज़िंदगी भर याद आएँगे हम.
दोस्तों अगर आपको Friendship Status पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Telegram पर भी फॉलो करे ..!! बहुत बहुत धन्यवाद !