tips & tricks blogging seo

SEO Tools ka list jo Bilkul Free main hai Har Blogger ke liye?

free-seo-tools

Free Seo Tools सभी ब्लॉगर को इस लिस्ट की जरुरत होती है चाहे आप नए है या पुराने. अगर आप अपने ब्लॉग का SEO अच्छे से नहीं करते है तो आपने कितनी भी पोस्ट क्यों न लिखी हो आपको कोय फायदा नहीं होने वाला है. आज इस पोस्ट मैं आपको मैंने कुछ SEO Tools के बारे मैं बताया है जो बिलकुल फ्री मैं इंटरनेट पर आपको मिल जायेंगे.

इंटरनेट पर सही टूल्स को ढूंढना बहुत ही कठिन होता है लेकिन इस पोस्ट के जरिये आपकी वो कठिनाई बिलकुल दूर हो जाएगी. यहाँ पर हमने लिस्ट बनाया है अलग अलग केटेगरी के साथ जिससे आपको बहुत फायदा होगा.

SEO Tools ANALYTICS के लिए

W3Counter : आप इस वेबसाइट से भी अपने वेबसाइट के रिपोर्ट प्राप्त कर सकते जैसे की कितने users नई है और कितने पुराने आपको एक बार ये वेबिते भी जरूर देखनी चाहिए.

Piwik : आपको वेबसाइट का पूरा डाटा यहाँ से मिलेगा ये भी अच्छा विकल्प है एनालिटिक्स का.

Google Analytics : ये सबसे बढ़िया SEO Tool है जिससे आप रियल टाइम ट्रैफिक और लोकेशन का भी पता लगा सकते है और बहुत सारे ब्लॉगर इसी का इस्तेमाल करते है.
Clicky : उप्पर बताये गए टूल के जैसे ही ये काम करता है आपको रियल टाइम ट्रैफिक का पता आसानी से लगता है इसकी मदद से.

SEO Tools जो आपको BROWSER EXTENSIONS मैं मिलेंगे

LinkChecker plugin Firefox Plugin : ये आपको Firefox ब्राउज़र मैं मिलेगा जिससे आप अपने वेबसाइट की लिंक चेक कर सकते है की वो dead है या live है.

SEO Rank Checker : वेबसाइट का रैंक पता कर सकते है वो भी कोय खास कीवर्ड के लिए!

Check My Links – Chrome Extension : आप लिंक की जानकारी प्राप्त कर सकते है कोनसी चल रही है और कोनसी बंध है.

SenSEO Firefox Plugin : ये बड़ा ही मजेदार टूल है जिससे आपको आपके वेबपेज का onpage SEO का रिपोर्ट मिलेगा.

SEO Tools जो Content के लिए है

Copyscape : एक ऐसा टूल है जिससे आप ये पता लगा सकते है की आपका लिखा हुवा कंटेंट कितना कॉपी किया हुवा है और कितना यूनिक है.

Plagiarism Checker : पुरे इंटरनेट के डाटा से आपका कंटेंट चेक करेगा फिर आपको बताएगा आपका कंटेंट कितना अलग है.

MyBlogGuest : एक ऐसी जगह है जहा पर ब्लॉगर मिलते है गेस्ट पोस्ट करने के लिए.

SEO Tools जो Email के लिए है

Banana Tag : आपने जो ईमेल किया है वो कितनो ने ओपन किया है उसकी पूरी जानकारी आपको मिलेगी.

Boomerang : आप यहाँ पर सेट कर सकते है की आपको कब ईमेल भेजना है अपने ईमेल सब्सक्राइबर्स को.

MailTester : इसकी मदद से ये पता लगता है की आपकी लिस्ट मैं कोनसे ईमेल ID अभी काम कर रहे है और कोनसे बंध है.

SEO Tools जिससे Keyword Research कर सके

Bing Keyword Research : आपको ये पता लगेगा की कितनी सर्च हो रही इस कीवर्ड पर.

Term Explorer : आप बहुत सारे कीवर्ड को एक साथ ही चेक कर सकते है.

Google Trends : गूगल की पल पल की खबर आपकी मिलती रहेगी की अभी क्या सर्च हो रहा है गूगल मैं.

Wordpot : कीवर्ड के बारे मैं सुझाव मिलेगा जो रोजाना सर्च हो रहे है.

SEO Tools जो Link Analysis के काम मैं आये

Ahrefs : ब्लॉग की बैकलिंक्स चेक करेगा और आपके डोमेन के सबसे अच्छे पेज के बारे मैं बताएगा की कोनसा पेज अच्छा है.

Fresh Link Finder : ब्लॉग की fresh लिंक के बारे में बताएगा.

Link Reporter : आपके पेज मैं किंतनी लिंक्स मौजूद है उसकी जानकारी देगा और ये अलग अलग से बताएगा की कितने इंटरनल लिंक है और कितने एक्सटर्नल लिंक है.

SEO Tools जो Website का रिपोर्ट बताये

Google PageSpeed Insights : वेबसाइट की स्पीड कितनी है मोबाइल मैं कैसे दिखती है और डेस्कटॉप पर कैसी है उसकी पूरी जानकारी आपको मिलेगी.

Bing Webmaster Tools : ये टूल बिंग के सर्च इंजन मैं आपकी वेबसाइट देखेगा.

SeoSiteCheckup : आपकी वेबसाइट का पूरा SEO का रिपोर्ट बनाकर देगा.

GTmetrix : स्पीड के बारे मैं बताएगा और साथ मैं ये भी बताएगा की किस वजह से आपकी वेबसाइट की स्पीड काम है.

मुझे अब लगता है आपको उप्पर बताये गए सभी SEO tools से जरूर फायदा होगा और आप इन tools से अपने ब्लॉग मैं कुछ बदलाव लाकर अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO अच्छे से कर पाएंगे. अगर आपको ये जानकारी पसंद आती है तो जरूर शेयर करे और कोय भी परेशानी हो तो कमेंट करके जरूर पूछे.

3 Comments