Looking for the Best Fathers Day Status in hindi ? If yes then you are in right place because here we have collected फादर्स डे कोट्स . Read these fathers day status for whatsapp and share with friends, relative and social media also. thanks
Fathers day status in hindi
—#1—
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है, मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।
Happy Fathers Day

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#2—
बस एक ही सहारा था, जिसके वजह से दुनिया में जीना सीखा और वो मेरा पापा था।
—#3—
जिसका पापा अच्छा नहीं रहा हो, उसे अच्छा पापा बनना चाहिए.
—#4—
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता उन्हें ही माँ – बाप कहते है।
—#5—
काश मैं इस काबिल बन जाऊं कि मेरे पापा मेरे नाम से जाना जाए।
—#6—
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।
Happy Fathers Day
—#7—
पापा आप मेरा वो गुरूर है जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता…
Love You Dad

Fathers Day Status
—#8—
मेरी शौहरत मेरे पिता की वजह से है
—#9—
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा….
—#10—
माँ बाप ज़िन्दगी के पेड़ की जड़ है।
Happy Fathers Day Status for Whatsapp & FB in hindi
—#11—
चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से…
सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा। Happy Fathers Day
—#12—
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है….
—#13—
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में…

happy fathers day quotes
—#14—
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती। Happy Fathers Day
फादर्स डे स्टेट्स
—#15—
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं।
Happy Fathers Day
—#16—
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हमको,
अपने आँसू छुपा के हँसाया हमको,
कोई दुःख न देना ए खुदा उनको,
ले लेना जान जो हमने कभी रुलाया उनको…
Happy Fathers Day
—#17—
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।
Happy Fathers Day

fathers day status for whatsapp
—#18—
मेरी छोटी छोटी ख्वाइश पर तुम जान लुटाते हो पापा !
Love you dad . Happy Fathers Day
—#19—
हे कितने अलार्म लगा लो सुबह उठने के लिए एक पापा की आवाज़ ही काफ़ी है।
Happy Fathers Day
—#20—
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा…
Father Quotes in Hindi
—#21—
जब एक पिता पुत्र को देता है तो दोनों हँसते हैं ;
जब एक पुत्र पिता को देता है तो दोनों रोते हैं .
—#22—
एक सफल पिता बनने के लिए …एक निरपेक्ष नियम है :
जब आपका बच्चा हो तो पहले दो साल तक उसे मत देखिये.
—#23—
वह पिता बुद्धिमान है जो अपने बच्चे को जानता है .
—#24—
मैं बचपन में एक पिता के संरक्षण के जितना किसी और ज़रुरत के बारे में नहीं सोच सकता .
—#25—
जिस तरह से पिता ने मुझसे प्रेम किया है , उसी तरह से मैंने आपसे प्रेम किया है .
—#26—
मेरे पिता मुझसे हमेशा कहा करते थे कि जब तुम मरो , उस समय यदि तुम्हारे पांच अच्छे दोस्त हैं तो तुम्हारी ज़िन्दगी अच्छी रही है .
—#27—
मेरे पिता ने मुझे सबसे महान तोहफा दिया जो कोई किसी को दे सकता है , उन्होंने मुझपर विश्वास किया .
—#28—
वो जो अपने पिता से बदला ले , कुछ भी कर सकता है .
—#29—
मेरे पिता ने कहा था कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं :
देने वाले और लेने वाले . हो सकता है लेने वाले बढ़िया खा लें , लेकिन देने वाले अच्छी तरह सोते हैं .
—#30—
मेरे पिता अपने पिता से डरते थे , मैं अपने पिता से डरता था ,
और मुझे ऐसी कोई वजह नहीं दिखाई देती कि मेरे बच्चे मुझसे क्यों ना डरें .
—#31—
मैं बस अपने पिता के साथ अध्यन कर रहा था ,
मेरे लिए एक बहुत ही कठिन काम क्योंकि वह एक बहुत महान कौवाली गायक थे .
—#32—
पूरे विश्व और अपने पिता को संतुष्ट करना असंभव है .
पिता पर कहे गए प्रसिद्द कथन
—#33—
मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ ,
पर अच्छी तरह जीने के लिए अपने शिक्षक का .
—#34—
उस वक्त एक पिता की हर तमन्ना पूरी हो जाती है,
जब बेटी ससुराल से मायके हंसते हुए आती है..!!
—#35—
हमारे पिताजी धरती पे भगवान् के जैसे है
—#36—
हर लड़की का पहला प्यार उसका बाप होता है
—#37—
पिता परमात्मा का दूसरा रूप है
—#38—
मेरे पिता के कंधो से ऊची कोई जगह नहीं है

Fathers Day Status Quotes
—#39—
मेरा हर दिन पापा का दिन होता है – डेनिस बैंक्स
—#40—
कद्र करो माता-पिता की, उनकी दुआओं में बहुत ताकत है।