Latest Collection of best Dua shayari in hindi, (दुआ शायरी), Hindi dua shayari. Read and share with friends, relative and social media also. Thanks
Dua shayari In Hindi
—#1—
दुआएँ मिल जाये यही काफी है,
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं।

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#2—
मेरे अश्को से तू अपना दामन साफ कर
अकेले तड़पता हूँ ऐ खुदा इन्साफ कर
उनकी बेवफाई में कुछ राज छुपा है
मेरे खुदा तू उनके हर गुनाह माफ़ कर
—#3—
हमसे भी पूछ लो कभी हाल-ए-दिल हमारा,
कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी।

—#4—
जो लोग दूसरो को अपनी दुआओं में शामिल करते हैं…
खुशियाँ सब से पहले उन्हीं के दरवाज़े पे दस्तक देती हैं…!!
—#5—
धागा ही समझ, तू अपनी “मन्नत” का मुझे
तेरी दुआओ के मुकम्मल होने का दस्तूर हूँ मैं.
—#6—
मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था,
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते हैं।
—#7—
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं क्या मांगें आपसे,
चलो उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं।
—#8—
दुवा करो वो मुझको मिल जाए यारो…
सुना है दोस्तों की दुआ में फरिश्तों की आवाज़ होती है
—#9—
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
अगर आप मांगे आसमा का एक तारा,
तो खुदा देदे सारा आसमा आपको।
—#10—
जब माँ छोड़कर जाती है
तब दुनिया में कोई दुआ देने वाला नहीं होता..और जब पिता छोड़कर जाता है
तब कोई हौसला देने वाला नहीं होता..
Hindi dua shayari
—#11—
खुदा करे के अचानक वो सामने आकर,
मेरे लबों को नए कुछ सवाल दे जाये।
—#12—
दुआ कौन सी थी बस याद नही दो हथेलीयां
जुङी थी एक तेरी थी एक मेरी !!
—#13—
हजार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल,
दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती नहीं।
—#14—
हर सुबह तु मुस्कुराती रहे हर शाम तु गुनगुनाती रहें !
मेरी दुआ हैं की तू जिसे भी मिलें हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें !!
—#15—
चाँद निकलेगा तो सब लोग दुआ मांगेंगे,
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के,
हम तो रब से बस आपकी वफ़ा मांगेंगे।
—#16—
Suna Hai Baris Me Duaa Kabool Hati Hai
Agar Izazat Ho To Tumhe Mang Loo
Dua shero shayari
—#17—
Kisi Ke Sath Na Ho Aesa Hadsa Yarab
Kisi Ke Pyar Se Kisi Ko Pyar Ho Jaae
—#18—
दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे,
जो रंज की घड़ी भी खुशी गुजार दे।
—#19—
तेरे ग़मों को तेरी खुशी कर दे ,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे।
—#20—
मेरी तलब था एक शख्स वो जो नहीं मिला तो फिर,
हाथ दुआ से यूँ गिरा भूल गया सवाल भी।
Best dua shayari
—#21—
तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिए वरना,
हम तो अपनी ज़िन्दगी के लिए भी दुआ नहीं करते।
—#22—
फूल बिछते रहें ज़िन्दगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपके चेहरे पर,
कदम कदम पर मिले खुशी हज़ार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
—#23—
न कोई गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ,
तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ।
—#24—
उल्फत-ए-यार में खुदा से और मांगू तो क्या,
ये दुआ है के तू दुआओं का भी मोहताज न हो।
—#25—
दुआ को हाथ उठते हैं मगर दिल ये कहता है,
मेरा हो जाये वो ऐसी भला किस्मत कहाँ मेरी।
—#26—
बस तू मिल जाये मुझे ये ही काफी है,
मेरी हर सांस ने ये ही दुआ मांगी है,
जाने क्यों दिल खिंचा सा जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है?
—#27—
या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर करदे,
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे,
दिलों से दूरियों का एहसास मिटा दे या मौला,
नहीं तो उसके आँचल को मेरा कफ़न कर दे।
—#28—
उनके साथ जीने का एक मौका दे दे ए खुदा,
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे।
—#29—
मैं उसकी ज़िन्दगी से चला जाऊं ये उसकी दुआ थी,
और उसकी हर दुआ पूरी हो ये मेरी दुआ थी।
दुआ शायरी
—#30—
ये खुशबू ये हवा आपकी हुई,
मौसम की हर एक अदा आपकी हुई,
दिल ने चाहा कुछ ख़ास तोहफा दूँ आपको,
चलो आज से मेरी हर दुआ आपकी हुई।
—#31—
दिल में और लबों पे एक दुआ रहती है,
हर घड़ी मुझे आपकी परवाह रहती है,
खुदा हर खुशी ज़िन्दगी की करे अदा आपको,
हर दुआ में मेरी ये इल्तजा रहती है।
—#32—
अंधेरों के लिए कुछ आफताब मांगे हैं,
अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास मांगे हैं,
जब भी दुआ में कुछ माँगा है रब से,
तो आपके लिए खुशी के लम्हात मांगे हैं।