Lates Collection of top Brother Status , Bhai Status in Hindi.
—#1—
तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं
—#2—
एक लड़की ने एक लड़के कोआवाज़ लगाईं ओं भाई जान सुनों,
लड़का बोला पहले कन्फर्म कर लोभाई या जान कंफ्यूज मत करों
Bhai ka status
—#3—
भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं |
—#4—
कभी कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता
—#5—
जब प्यार ज्यादा हो तो नफ़रत में बदल जाता हैं,
इसलिए भाई-भाई का दुश्मन हो जाता हैं |

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#6—
दुश्मन हो कितने भी पापी
उसके लिए सिर्फ हम दो भाई ही काफी😎
—#7—
भाई अपने #Attitude का ऐसा अंदाज रखोंजो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज रखों…
—#8—
भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता
—#9—
कहते भाई-भाई हैं,फिर क्यों करते लड़ाई-लड़ाई हैं
—#10—
दुनिया में सब चीज मिल जाती हैं,
पर भाई वाला प्यार नहीं मिलता हैं.

—#11—
मेरी ताकत, मेरा वो सहारा है,
भाई तू मुझे जान से भी प्यारा हैं|

Bhai Status
Miss u brother status in hindi
—#12—
दिल धड़कता है तो धड़कने दो,
भाई के लिए दिल में प्यार पलने दो

bhai bhai ke liye shayari
—#13—
भाई से नफ़रत करना आदत है ख़राब,
इसने कर दिया है कितनों को बर्बाद
—#14—
उस वक्त शर्म से झुक जाती है आँखे,
जिस भाई को दुश्मन समझो वही सहारा दे
—#15—
मेरे भाई से न तो कोंई
उल्झता हे
न ही भाई से अधिक कोई
समझता है.
भाई पर स्टेटस
—#16—
यू तो हजारों लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता.

brother status in hindi
—#17—
संग रहता हैं जो हर पल
दूर एक क्षण कों भी ना होता हैं
वों यार सिर्फ दोस्त नही
परन्तु एक भाई होता हैं।
—#18—
पहनता है रंग-बिरंगी टाई,
तभी तो हीरो लगता है अपना भाई
—#19—
दिल की बातें दिल ही जाने,
हम तो अपने भाई की बातें माने
—#20—
भाईयों में अक्सर दिल से दिल का रिश्ता होता हैं,
भाई बस भाई नहीं वो एक फ़रिश्ता होता हैं |
—#21—
भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है,
लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है।
—#22—
भाई की यारी सबसे न्यारी,
जो बुरी नजर से देखे उसकी सामत आयी।
—#23—
हम गाँवो के छोरे, हमे क्या पता, Fashion क्या होता हे
Time पर यारो का साथ मिल जाये, यो ही हमारे लिये सुख चैन होता है
—#24—
हमारी दोस्ती कोई Nirma Powder नही है
जो पहले इस्तेमाल करे और फिर विश्वास करे
हमारी दोस्ती तो LIC है, जिंदगी के “साथ” भी “जिंदगी” के बाद भी
—#25—
उम्मीदों की मंजिल डूब गयी,
ख़्वाबों की दुनिया बह गयी,
अबे तेरी क्या इज्जत रह गयी,
जब एक ख़ूबसूरत से लड़की तुझको ‘भईया’ कह गयी
—#26—
दुश्मन भी थर-थर कापता है,
जब भाई का हाथ सर पर होता है।
—#27—
मोली हुई, रक्षा हुई और हुई मिठाई,
अब तो हमारा उपहार दे दो.हमारे प्यारे भाई.!!
—#28—
एक मैं Cute
एक मेरा भाई Cute
बाकी पूरी दुनिया डरावनी भूत
—#29—
Luck तो हर किसी के पास होता है
लेकिन मेरा भाई तो Good Luck है।
—#30—
तेरा भाई जब मूछों को ताव देता है,
तो अच्छे अच्छों की फट जाती है।
—#31—
दिल की बातें दिल ही जाने,
हम तो अपने भाई की बातें माने

Brother Status
—#32—
आग को हाथ लगाओगे तो जल जाओगे,
भाई को हाथ लगाओगे तो भस्म में हो जाओ।