Are you looking for Bewafa Status (बेवफा स्टेटस) in hindi? we have collected best hindi Bewafa Status for whatsapp and facebook. read and share with your friends. Thanks
Bewafa Status in Hindi
—#1—
मुझको #छोड़ने की वजह 😧तो बता देते,
मुझसे #नाराज😨 थे या मुझ जैसे हज़ार😤 थे !!
—#2—
सुना है लोग प्यार में जान भी दे देते हैं
जो मुझे वक़्त नहीं दे देते वो जान क्या देंगे
—#3—
मोहब्बत थी, तब तक चाँद अच्छा था
उतर गई, तो दाग भी दिखने लगे
—#4—
इतने बेवफा नहीं की तुम्हे भूल जायेंगे….
अक्सर चुप रहने वाले प्यार बहुत करते है….
—#5—
तोडा कुछ इस अदा से रिश्ता उस ने की,
सारी उम्र हम अपना कसूर ढूंढते रहे…!!
—#6—
जब प्यार नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते
ये ख़त किसलिए रखे हैं जला क्यों नहीं देते

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
Bewafa Status In Hindi For Boyfriend
—#7—
ख्वाहिश थी कि हमेशा तेरे बन कर रहे….
तुमसे मिले तो ना तेरे हुए ना ही खुद के रहे…
—#8—
इश्क में हर बात अजीब हुआ करती है
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है
दर्द भरे स्टेटस 2019
—#9—
#भूल गए है😦 कुछ लोग #मुझे इस तरह,😑
यकीन #मानो की यकीन ही🤔 नही आता !!
—#10—
रोज़ रोते😓 हुए कहती है #ज़िन्दगी,
एक #बेवफ़ा के लिए मुझे #बर्बाद🙁 मत कर !!
—#11—
सुना है देर रात तक जागते हो आप लोग,
यादो के मारे हो या मेरी तरह इश्क मे हारे हो…
—#12—
तेरी #Call आये📲 या ना आई, तुझसे #बात हो ना हो,
मगर तेरा #ख्याल💭 तो जरूर आ जाता हैं !!
Hindi Bewafa Status
—#13—
ज़रा सा भी नहीं #पिघलता😫 दिल❤️️ तुम्हारा,
इतना #कीमती _पत्थर कहा😓 से ख़रीदा !!
—#14—
तुम बंद कर लो चाहे दरवाजे दिल के सारे…..!
हम दिल में उतर जाएंगे कलम के सहारे…..!!
—#15—
एक #Medal 🥇मेरे प्यार को भी दे दो कोई,
जो #वक़्त से भी तेज़ बदल🤨 गया !!
—#16—
हर कोई तेरे आशियाने का पता पूछता है
न जाने किस किस से वफा के वादे किये हैं तूने
Bewafa Whatsapp Status
—#17—
कितनी जल्दी #फैसला कर लिया तुमने जाने का,🤧
एक #मौका🤨 तो देते हमे मनाने का !!
—#18—
उनकी नफरत बता रही है
हमारी मोहब्बत गज़ब की थी
—#19—
आज फिर इस #तन्हा रात🌙 में इंतज़ार है उसका,
जो कहा करते थे💬 तुमसे बात न करू तो #नीद नहीं ☝️आती !!
—#20—
इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमे,
तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा !!