Latest Collection of top माता पिता पर कुछ कोट्स | Best Parents Quotes in Hindi
—#1—
“इज़्ज़त भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो माता पिता की जनत भी मिलेगी…..!!”
—#2—
“माता और पिता ऐसे होते हैं जिनके होने का अहसास कभी नहीं होता,
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं!!”
—#3—
“माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना भी संभव नही है….!!”
—#4—
ईश्वर का सबसे अनमोल तोहफा हमारे माता-पिता है।

Parents Quotes in Hindi
- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#5—
हे भगवान, बस इतना काबील बनाना मुझे की,
जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उन्हें, बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ।
—#6—
इस दुनियॉं में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता-पिता ही प्यार कर सकते हैं।
—#7—
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ़ माता-पिता ही प्यार कर सकते हैं.

—#8—
कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग अपने माँ-बाप का प्यार क्यों भूल जाते हैं।
—#9—
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते है,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
—#10—
पिता की दौलत पर घमंड करने में क्या खुद्दारी,
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो और घमंड पिता करे।
—#11—
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते, जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारों पर हजारों गलितियाँ माफ करने वाले माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते।
—#12—
माँ-बाप का दिल दुखाकर आज तक कोई सुखी नहीं हुआ
—#13—
माँ और बाप ऐसे होते है जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता है लेकिन न होने का एहसास बहुत होता है।
माँ-बाप पर 20 अनमोल विचार – Maa Baap Quotes in Hindi
—#14—
शौक तो माँ-बाप के पैसों से पुरे होते है अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती है।
—#15—
तूने जब धरती पर पहली सांस ली तब तेरे माता-पिता तेरे पास थे,
माता-पिता जब अंतिम सांस ले तब तू उनके पास रहना।
—#16—
कुछ ना पा सके तो क्या गम है, माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है,
जो थोड़ी सी जगह मिली इनके क़दमों में वो क्या किसी जन्नत से कम है।
—#17—
अपनी सफलताओं का रौब माँ-बाप को मत दिखाओं
उसने अपनी जिन्दगी हार कर आपको जिताया हैं.
—#18—
मिलने को तो हज़ारों लोग मिल जाते हैं,
लेकिन हज़ारों गलतियाँ माफ़ करने वाले ‘माता-पिता’ दुबारा नहीं मिलते.
—#19—
हर बात को तुम भूलो भले माँ-बाप को मत भूलना,
उपकार इनके लाखों है इस बात को मत भूलना।
—#20—
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ कर हजार,
मगर माँ-बाप को ठुकराया तो सबकुछ है बेकार।