Looking for the best attitude status for Boys, cool status for boys in hindi. Read and share with friends, relative and social media also. Thanks
attitude status for Boys hindi
—#1—
अपने #Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो..!
—#2—
जो लड़कियां मुझे Bad Boy कहती है,
शायद उन्हें ये नहीं पता की,
शाहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते..!

attitude status for Boys hindi
- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#3—
बहुत #खुश रहता हूँ #आज कल मै,
#क्युँकि अब #उम्मीद #खुद से #रखता हूँ,
औरों से नही.

cool status for boys
—#4—
#जिगर वालों के डर से कोई #वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता..!
—#5—
किसी के पास #Ego है तो किसी के पास #Attitude है,
और हमारे पास तो एक दिल है वो भी बड़ा #Cute है..!
—#6—
“रोक सको तो रक्लो मुझे नहीं अपनी बंदी को प्यारी प्यारी मैसेज कर रही है।”
—#7—
“तेरी #महफ़िल में मेरे चर्चे होंगे,
तेरी एक महीने की तनका मेरे एक दिन के खर्चे होंगे।”
—#8—
मेरे जो #दोस्त है उनके लिए मैं ताक़त हूँ,
और जो मेरे दुश्मन है उनके लिए…
#मैं बहुत बड़ा आफत हूँ..!

Attitude Status Boys
—#9—
“डर से मत डरो, डर को डराओ,
जो भूल गया है उसे उसकी #औकात याद दिलाओ।”
—#10—
मुँह पर सच बोलने की #आदत है मुझे,
इसलिए लोग मुझे बद्तमीज कहते है..!
—#11—
“कुछ को हकीकत कुछ को #ख्वाब करना है,
बोहत से लोग है जिनका हिसाब करना है।”
—#12—
Attitude के मार्केट में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम #मुस्कुराना।
—#13—
चर्चाओं में रहने का हमें कोई शौक नहीं,
हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करें..!
—#14—
सिंगल रहने के भी #बड़े मज़े है,
न रोना न धोना न #शोना न मोना,
न पेरेंट्स का ट्रस्ट खोना,
सारा टाइम बस गाना सुना और सोना..!
—#15—
अगर #ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो,
तरिका बदलो इरादे नहीं..!

Attitude Status For Whatsapp
—#16—
अगर किसी को उसकी औकात से ज्यादा #इज्जत करलो,
तो वो खुद को तुम्हारा #BAAP समझने लगता है।
—#17—
इतना #Attitude मत दिखा Pagli..
वरना जैसे रोज Status चेँज करता हुँ
वैसे ही तुझे भी Change कर दुँगा..
—#18—
#बन्दे के पास अगर #जिगर हो तो
बिना ट्रिगर के भी #दुश्मनो की #VAT लगाई जा सकती है।

Attitude Boy Status In Hindi
—#19—
एक #लड़की के सामने
#दूसरी लड़की की #तारीफ़ करना,
#पेट्रोल #पम्प पर
#सिगरेट पीने जैसा है !!
—#20—
सुन #Pagli! जैसा तू #सोचती है वैसा मैं हूँ नहीं,
जैसा मैं हूँ वैसा तू सोच भी नहीं सकती…
—#21—
Waqt खराब है तो #झुकता जा रहा हूँ,
जब #दिमाग ख़राब होगा तो #Hisab पल पल का लूंगा।
cool status for boys in hindi
—#22—
सुन Pagli ! इज्जत से कह रहा हूँ #Block करदे मुझे। …
कहीं मेरे #Photo देख – देख कर #Pyaar ना हो जाए तुझे ।
—#23—
तुम्हे सोंचू
तुम्हारे ख्वाब देखूं
तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूँ
—#24—
#तुझे #शिकायत है, कि
मुझे #बदल दिया है #वक़्त ने,
कभी #खुद से भी तो #सवाल कर,
क्या #तू #वही है !!
—#25—
वो याद करेगी जिस दिन भी मेरा #प्यार , मेरी मोहब्बत को
#रोएगी बहुत वो उस दिन फिर से मेरा होने के लिये
—#26—
वो बोली Class छड़ #Film देखने चलते हैं,
मैं बोलै इतनी Selfish मत बन, उनके लिए भी #सोच जो मेरे लिए #Class में है।
Wo Boli #Class Chhod #Film Dekh Ne #Chalte Hain,
Mai Bole Itni Selfish Mat Ban, Unke Liye Bhi #Soch Jo Mere #Liye Class Mei Hai.
—#27—
जब #तुम पास #होती हो #तब,
#दिल चाहता है की #वक़्त #रुक जाए.
—#28—
इतना #Attitude न दिखा, जिंदगी में किस्मत #बदलती रहती है,
#शीशा तो #वही पर रहता है, लेकिन #Tasvir बदलती रहती है।
—#29—
हम तो पहले से #बिगड़े हुए है,
हमारा कोई क्या #बिगाड़ लेगा।
—#30—
धोखे वाले Status भी तैयार है,
बस कोई धोखा देने वाली चाहिए….
—#31—
आज हैरान हो गया एक #बन्दे का #फ़ेसबुक स्टेटस देखकर,
आज पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई सभी मित्रों का आभार….
—#32—
जलने लगा है #जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा….
—#33—
तू #मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे,
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती….
—#34—
हम तो #दुश्मन की शक्ल देखकर,
उसकी औकात बता देते है….
—#35—
#माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है….
Attitude Boy Status In Hindi
—#36—
अकड़ तोड़ #दू तेरी कुछ इस तरह,
बाद में शायद खुद को ना पहचान पाएगा,
#घमंड भी तेरा चूर चूर होगा जल्दी ही,
और किससे भिड़ा था ये भी जान जाएगा….
—#37—
अजीब सी आदत और #गज़ब की फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत बहुत #शिद्दत से करता हूँ….
—#38—
आँख उठाकर भी न देखूँ, जिससे मेरा #दिल न मिले,
जबरन सबसे #हाथ मिलाना, मेरे बस की बात नहीं….
—#39—
हमको मिटा सके यह #ज़माने में दम नहीं,
हमसे #ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं….
—#40—
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त,
लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा मेरे #आँखों से डरते है….
—#41—
मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स #तजुर्बे में आगे निकल गया….
—#42—
मेरे स्टेटस नशें की तरह होते है,
एक बार आदत पड़ गई तो,
बिना पढ़े रह पाना #मुश्किल है….
—#43—
ना पेशी होगी, न #गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा,
तबाह होगा….
—#44—
बचपन से ही शौक था अच्छा #इंसान बनने का,
लेकिन #बचपन खत्म और शौक भी खत्म….
—#45—
Apana तो एक #Hi इरादा Hai,
Hanso तो दिल Se दोस्ती निभाओ To #जिगर Se….
—#46—
उससे 😂 मोहब्बत होने के बाद पता चला,
की लिपस्टिक #हजार रुपये 😕 की भी आती है ….
—#47—
पसंद Aaya तो दिल #Me रखता हूँ,
वरना To दिमाग में Bhi नहीं….
—#48—
#Kisi की गलामी #Karana हमें पसंद Nahi,
हम-हम है Kisi से #Kam नहीं….
—#49—
#Pagali तेरी पसंद Hi इतनी सड़ी Hai,
तभी To हमारे #Sath नही #Khadi है….
—#50—
Sun मेरा #Face अपने अन्दर #Install कर के तो देख
2 दिन में तेरा Dil #Hang कर दूंगा Ye वादा #Raha ….
दोस्तों अगर आपको attitude status for Boys पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Telegram पर भी फॉलो करे ..!! बहुत बहुत धन्यवाद !