aadhar card download kaise kare puri jankaari hindi me : पूरे भारत में आज Identity के रूप में काम आने वाली ID आधार कार्ड है. आज इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देंगे. आज भी India में बहुत सारे व्यक्ति हैं. जिनका अभी तक आधार कार्ड बन तो गया है पर मिला नहीं है. तो इस पोस्ट में आप जानेंगे की Online Aadhar Card कैसे डाउनलोड करे.
Aadhar Card का इस्तेमाल आज पुरे India में Use किया जाता है. चाहे School में Admission होना है या बैंक में अकाउंट खुलवाना हो. आज आधार हर जगह Compulsory है. अगर आपने Aadhar Card नहीं बनवाया है. तो आप अपना आधार कार्ड बनवा ले. ये पोस्ट सिर्फ उनके लिए है. जिनका आधार कार्ड पहले से बना हुआ हो.
अगर आपका आधार कार्ड Already बना हुआ है. तब आप इस पोस्ट की मदद से अपना आधार कार्ड निकाल सकते हैं. पर उसके लिए आपके मोबाइल नंबर आपके खोये हुए आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. अगर आपका Mobile Number आधार कार्ड से लिंक है. तो चलिए जानते हैं अपने घर बैठे Aadhar Card कैसे डाउनलोड करे.
Aadhar Card कैसे डाउनलोड करे
- अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये –
- International number से Whatsapp कैसे चलाये
- Idea की सिम में फ्री Internet कैसे चलाये
- Paytm merchant account kaise banate hai aur iske fayde ?
ये भी पढ़े ⇓
अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास Registered Mobile Number होना ज़रूरी है. उसके बाद आपको बस ये कुछ Steps Follow करने होंगे.
Step 1 – सबसे पहले आप https://eaadhaar.uidai.gov.in/eaadhaar/ इस साईट पर Visit करे.

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
जब आप उस Site को खोलेंगे. तब आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा. जिसमे आपको कुछ जानकारी भरनी है.
1. सबसे पहले आपने आधार कार्ड का नंबर डालना है.
2. उसके निचे वाले Option में अपना पूरा नाम लिखे.
3. अपने Area का Pin Code लिखे.
4. उसके बाद जो Captcha Code लिखा है उसको Enter करे.
5. अपना Registered Mobile Number लिखे.
6. सबसे अंत में Get One Time Password पर क्लिक करे.
ये सब करते ही आपके नंबर पर एक OTP आएगा. जिसको आपको सबसे निचे वाले स्थान में लिखना है. और Validate & Download पर क्लिक कर दे. आपका आधार कार्ड PDF फाइल में डाउनलोड हो जायेगा.
Finally आपने अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर लिया है. अब हम बात करते हैं की अगर आपके पास आपका आधार कार्ड नंबर नहीं है तो आप आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करेंगे. उसके लिए सबसे पहले ये जान लेना चाहिए की मोबाइल से आधार कार्ड नंबर कैसे पता करे.
आधार कार्ड नंबर कैसे पता करे
अपने आधार कार्ड को खो जाने की अब आप Tension न लें. क्युकी इन्टरनेट से आज सब कुछ सम्भव हो गया है. जी हाँ अब आप इन्टरनेट की मदद से अपने आधार कार्ड का नंबर भी जान सकते हैं. अपने आधार कार्ड का नंबर जान ने के लिए आपका नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना यानी Registered होना चाहिए. उसके बाद आपको कुछ steps फॉलो करके अपने Android फ़ोन या PC की मदद से आधार नंबर निकाल सकते हैं.
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid ये Search करना है
स्टेप 2 – उसके बाद आपके सामने एक ऐसा पेज खुल कर आएगा. जैसा नीचे आप देख रहे हैं.
अब आपको इस पेज में कुछ जानकारियाँ भरनी हैं. जिसकी जानकारी निचे लिखी हुई है.
1. सबसे पहले वाले खाने में आपको अपना पूरा नाम लिखना है.
2. उसके बाद Email ID लिखे.
3. उसके बाद अपना Mobile Number लिख दे.
4. इस Option में सामने लिखा कोड Enter करे.
ये सब करने के बाद आपको Send One Time Password पर क्लिक करे. अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा. उस OTP को सामने वाले आप्शन में लिख कर Verify OTP पर क्लिक कर दें.
अब आप एक न्यू पेज पर आयेंगे. जहा लिखा होगा की आपका आधार नंबर आपकी Email ID पर Successfully भेजा जा चूका है. उसके बाद अपनी id खोले. इस तरह आपको आपके आधार कार्ड का नंबर मिल जायेगा.
इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी लेने अथवा शिकायत दर्ज करने के लिए आप निचे दिए गए Comment Box में अपना सुझाव दें. साथ ही हमारे ब्लॉग को Subscribe करना ना भूलें.
how to download aadhaar card in hindi
[…] […]
[…] […]