blogging

5+ Proven tips – 2 महीने में ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाये !

blog-traffic-increase
  • क्या आप अपने ब्लॉग की traffic को लेकर परेशान है , अगर है तो अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि मै इस पोस्ट में बताने वाला हु की अपने ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ा सकते है , दोस्तों आपके mind में एक सवाल जरूर घूम रहा होगा की जिसको खुद ही कुछ दिन हुए ब्लॉग बनाये हुए आज वही ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाने के तरीके बता रहे है , तो दोस्तों मै आपको बता दू की यह मेरा पहला ब्लॉग नहीं बल्कि यह मेरा तीसरा ब्लॉग है ! मैंने बहुत से ऐसे नए ब्लॉगर को देखा है की उनको खुद दो से चार दिन भी नहीं हुए होते blogging करते but वो एकदम से blogging के टिप्स ही देना start कर देते है ! खैर छोड़िये इस बातो हम अपने topic पर आते है !

    दोस्तों मैंने ऐसे के new ब्लॉगर को देखा है कि वो शौक से या दुसरो को कामयाब होता हुआ देख कर लोग ब्लॉग तो बना लेते हैं. पर कुछ समय के बाद वो ब्लॉग्गिंग छोड़ देते हैं. क्या आपको इसके पीछे का राज़ पता है. अगर हाँ तो अच्छी बात है. पर अगर नहीं पता है तो मैं बता देता हु. उन लोगो को कंटेंट लिखने की जानकारी नहीं होती है. और वो पैसो के पीछे भागते हैं. पैसो के पीछे भागते हुए वो ये भूल जाते हैं या उन्हें पता नहीं होता है की ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ट्रैफिक होना ज़रूरी है. अगर आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक नहीं है तो ये पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है क्युकी इस पोस्ट में हम आपको 5 Proven टिप्स से ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ने का तरीका बतायंगे.

    अगर आपका ब्लॉग पूरी तरह से तैयार है. तो आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक पर काम करना होगा. आज कल ब्लॉग्गिंग में Competition बहुत चल रहा है. इंडिया में आज हर वो इन्सान जिसने ब्लॉग्गिंग का नाम सुन लिया वो ब्लॉग्गिंग की ओर जा रहा है. चाहे किसी को ब्लॉग्गिंग की जानकारी है या नहीं पर लालच में आकर वो ब्लॉग बना लेते हैं. जिससे कुछ दिनों बाद उनके हाथ निराशा लगती है. पर अगर आप HindiPro की इस पोस्ट को फॉलो करेंगे. तब आपको कामयाबी मिलेगी. पर शर्त ये है की आपको जैसा बताया जाये वैसे काम करना है.

    ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाये

    ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाना कोई जादू नहीं है. जो ब्लॉग बनाते ही ट्रैफिक बढ़ जाये. ना ही इसके लिए कोई ट्रिक है. जिसको Follow करके आप एक दम ब्लॉग को रैंक करा सकें. ब्लॉग को Successful बनाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, तभी आप ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में अपना Career बना सकते हैं.

    कड़ी मेहनत से मतलब ये नहीं है की आपको पोस्ट ही लिखते रहना है. कुछ लोग सिर्फ कंटेंट लिखते हैं और फिर चाहते हैं की ट्रैफिक उनके ब्लॉग पर जाये. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो सोचना बंद कीजिये, काम पर लग जाइये क्युकी ऐसा पॉसिबल नहीं है. क्युकी कुछ तरीके हैं. जिनको अपनाने के बाद ही आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बाधा सकते हैं.

    ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ने के 5 Proven तरीके

    अपने ब्लॉग की पोस्ट को गूगल के 1st पेज पर रैंक कराने से आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ जाता है. और पोस्ट को 1st पेज पर रैंक करने के लिए आपको सिर्फ कुछ ही factors पर काम करना होता है जैसे कि

    ब्लॉग का डिजाईन अच्छा रखना
    ब्लॉग पर क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करना
    KeyWord Stuffing करना
    Backlinks बनाना
    सोशल मीडिया पर शेयर करना

    ब्लॉग का डिजाईन – किसी भी ब्लॉग का ट्रैफिक बढाने के लिए सबसे ब्लॉग के डिजाईन का भी अहम् रोल होता है. क्युकी अगर आपके ब्लॉग का डिजाईन अच्छा नहीं है. तो विजिटर आपके ब्लॉग पर कभी वापस नहीं आयेगा. इसीलिए हमेशा अपने ब्लॉग को यूजर फ्रेंडली डिजाईन करे. उसके साथ साथ ब्लॉग का लोडिंग टाइम भी कम करे. जिससे की आपका ब्लॉग Slow नेटवर्क पर भी तेज़ी से खुले.

    Content – ये आपके ब्लॉग का मैं पार्ट है. अगर आपके ब्लॉग का डिजाईन अच्छा भी है. पर अगर Content में क्वालिटी नहीं है. तो कोई भी आपके ब्लॉग को नहीं पढना चाहेगा. इसीलिए हर ब्लॉगर का यही कहना होता है की Content is king. क्युकी अगर आपके ब्लॉग पर क्वालिटी कंटेंट है. तब आपका ब्लॉग आसानी से गूगल पर रैंक कर जायेगा. पर आपको चाहिए कि अपने ब्लॉग को Daily Update करते रहे. क्युकी गूगल ऐसे ब्लॉगस को बहुत पसंद करता है. जिन पर अच्छा कंटेंट हो और वो डेली अपडेट होते रहे.

    On – Page SEO

    KeyWord Stuffing करना – Keyword Stuffing On Page SEO का एक हिस्सा है. जब भी आप अपने ब्लॉग पर कोई पोस्ट लिखते हैं. तो आप उसमे ऐसे keywords का इस्तेमाल कीजिये. जो सर्च किये जाते हैं. उसके बाद आप्शन आता है OFF – Page SEO का जब अप Keyword Stuffing करके पोस्ट लिख देते हैं. तब आपने आधा काम कर लिया है. उसके बाद आपको Off – Page SEO करना होता है. On Page SEO और OFF – Page SEO के बारे में हम आपको अगली में बतायंगे की ये कैसे किये जाते हैं.

    Interlinking करना – ये भी On Page SEO का ही एक हिस्सा है Keyword Stuffing की तरह, अगर आपके ब्लॉग पर कोई Visitor किसी पोस्ट को पढने आता है. तब अगर आपने Interlinking की होती है. तो वो आपके ब्लॉग की बाकि की पोस्ट्स को पढ़ कर जाता है. जिससे आपके ब्लॉग का bounce Rate भी कम रहता है.

    OFF – Page SEO

    Backlinks बनाना – बैकलिंक बनाना OFF – Page SEO का पार्ट है. जो की पोस्ट रैंक करने का सबसे Important है. अगर आप दिन में 3 घंटे पोस्ट लिखते हैं तो आप 1 घंटा उस पोस्ट की Backlink बनाने में दीजिये. अगर आपके पास कुछ High Domain Authority के ब्लोग्स हैं तो आप 2 backlink बना कर भी पोस्ट को रैंक करा सकते हैं.

    Social Sharing करना – ब्लॉग पर पोस्ट को लिखने के बाद उसको सोशल मीडिया साईट साथ पहुचाये. ताकि लोग आपके ब्लॉग को देख पाए. पोस्ट को इस तरह से शेयर करे जिससे लोग आपके पोस्ट को पढने के लिए मजबूर हो जाये. ज्यादा मेम्बर वाले facebook Groups में शेयर करे. उसके साथ साथ Twitter, Reddit, Whatsapp पर भी शेयर करे.

    इस तरह से ब्लॉग्गिंग करने पर आप 2 महीने में अपने ब्लॉग को आसानी से रैंक करा सकते हैं. इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं. पोस्ट पसंद आये तो सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले