sms wishes

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं 2019 – Basant Panchami Wishes, sms in Hindi

Basant Panchami Wishes, sms

Latest Collection of best Basant Panchami Wishes (बसंत पंचमी की शुभकामनाएं), मेसेज, संदेश. Read and share with friends, relative and social media also. Thanks

Basant Panchami Wishes, sms

—#1—

किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो,
कोपिया आपके पास हो, पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

—#2—

बसंत के आगमन से सराबोर मन
करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन।

Basant Panchami Wishes, sms
Basant Panchami Wishes, sms

—#3—

पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग। आपके जीवन
में रहे सदा बसंत के रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

—#4—

लेके मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाये,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

—#5—

फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार।
हैप्पी बसंत पंचमी।

—#6—

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में खुशी लाएगा अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

—#7—

सहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

—#8—

वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां आर्शीवाद आपको ​हर ​दिन, हर वार
हो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहार
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं।

—#9—

इस से पहले के शाम हो जाए,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

—#10—

जीवन का यह बसंत
खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दें जीवन में रंग।

—#11—

सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लायेगा ख़ुशी अपार,
सरस्वती विराजे आपके दवार,
शुभ कामना हमारी करे स्वीकार |

—#12—

वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां आर्शीवाद आपको हर दिन,
हर वार हो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहार,
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

—#13—

उड़ जाते है रंग,
किताबों में दबे फूलों के भी,
आसमान में कई रंग,
बिखराए जाती है एक पतंग,
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

Basant Panchami SMS In Hindi

—#14—

जीवन का यह बसंत
खुशियाँ दे अनंत
प्रेम और उत्साह का
भर दे जीवन में रंग !

—#15—

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है!

—#16—

इस बसंत पंचमी माँ सरस्वती आपको हर वो विद्या दे
जो आपके पास नहीं है और जो है उस पर चमक दे
जिससे आपकी दुनिया चमक उठे…
Basant Panchami Wishes